• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ब्लास्ट फर्नेस ‘महामाया’ ने संचयी उत्पादन में 7.5 लाख टन का आंकड़ा पार किया

Aug 31, 2018
Bhilai Steel Plant Blast Furnace Mahamaya

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का नया और अत्याधुनिक तथा 2.8 मिलियन टन प्रति वर्ष हॉट मेटल उत्पादन क्षमता वाला ब्लास्ट फर्नेस-8 ‘महामाया’ ने 29 अगस्त, 2018 को अब तक के संचयी हॉट मेटल उत्पादन के 7.5 लाख टन हॉट मेटल के उत्पादन लक्ष्य को पार कर लिया है। विदित हो कि 02 फरवरी, 2018 में नये फर्नेस को ब्लोइंग इन किया गया था, तब से ब्लास्ट फर्नेस-8 अपने उत्पादन ग्राफ में तेजी से इजाफा कर रहा है। 03 फरवरी, 2018 को ब्लास्ट फर्नेस-8 के प्रथम टेप होल को खोला गया और ब्लोइंग इन के लगभग 24 घंटे के बाद पिघला हुआ स्लैग प्रवाह के साथ बाहर आया। परिणाम स्वरूप 04 फरवरी, 2018 को प्रथम हॉट मेटल प्रवाहित हुआ। इसके साथ ही 13 फरवरी को उन्नतशील आॅटोमेशन एवं कंट्रोल सिस्टम के साथ अत्याधुनिक फर्नेस से 3000 टन दैनिक उत्पादन के आँकडे़ को पार कर लिया गया। इसी प्रकार ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 11 अपै्रल को 5000 टन एवं 25 अपै्रल को 6000 टन दैनिक उत्पादन के आँकडे़ को प्राप्त किया।
ब्लास्ट फर्नेस-8 की प्रचालन एवं मेंटेनेंस टीम के साथ ही जुड़ी अन्य एजेंसियां नये एवं अत्याधुनिक फर्नेस के दैनिक उत्पादन एवं रखरखाव कार्य को उत्साहपूर्वक संपादित कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि फर्नेस से दैनिक उत्पादन शुरू होने के बाद से 200 दिनों से भी कम समय में इसने 7.5 लाख टन हॉट मेटल का उत्पादन कर महत्वपूर्ण मील के पत्थर का प्राप्त कर लिया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ एम रवि एवं कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) पी के दाश ने फर्नेस प्रचालन में सहयोग प्रदान करने एवं फर्नेस की उत्पादन गति एवं रखरखाव को बनाये रखने के लिए सभी संबंधित शॉपों एवं विभागों को बधाई दी। सीईओ श्री रवि ने विशेष रूप से उल्लेखित करते हुए कहा कि ब्लास्ट फर्नेस-8 से उत्पादित सम्पूर्ण हॉट मेटल को स्टील में परिवर्तित किया गया।

Leave a Reply