• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा कैम्पस में ओरियेण्टेशन व इंडक्शन प्रोग्राम

Aug 2, 2018

Santosh Rungta Groupभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) के नव-प्रवेशी स्टूडेंट्स के लिये ओरियेण्टेशन तथा इंडक्शन प्रोग्राम का संयुक्त आयोजन आरसीईटी के आॅडीटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने युवाओं से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर इसकी प्राप्ति हेतु ईमानदारी से प्रयास करने की सलाह दी। Santosh-Rungta-Induction Santosh Rungta Groupउन्होंने सफलता प्राप्ति हेतु जीवन में अनुशासन तथा टाईम मैनेजमेंट को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिये आज यह महत्वपूर्ण हो गया है कि वे अपनी टेक्निकल स्किल्स को उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप डेवलप करें इससे उनकी एम्प्लॉयबलिटी बढ़ेगी। समूह के डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन तथा पूर्व वीसी सीएसवीटीयू, भिलाई व पूर्व चांसलर ओपीजेजीयू, रायगढ़ डॉ. बी.के. स्थापक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी समय, परिस्थिति तथा काल के हिसाब से अपने आप को ढालें, स्मार्ट बनें, अपडेट रहें। अपने विद्यार्थी जीवन में अधिक से अधिक तकनीकी दक्षता हासिल करें तथा समय के साथ हो रहे परिवतर्नों के प्रति जागरूक तथा सचेत रहें। केडीआसीएसटी के प्रिंसिपल डॉ. वाय.एम. गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंट को हिन्दी के साथ-साथ बिजनेस लैंग्वेज इंग्लिश की कम्यूनिकेशन तथा अपने विषय संबंधी तकनीकी दक्षता विकसित करनी चाहिये। युवा टाईम किलिंग हैबिट्स जैसे सोशल मीडिया के अंधाधुंध उपयोग से बचें। उन्होंने छात्रों से लक्ष्य के प्रति केन्द्रित होने तथा आत्मविश्वास विकसित करने की सलाह दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन द्वारा हुआ। स्वागत भाषण आरसीइटी फर्स्ट इयर इंचार्ज डॉ. मंजू सांघी ने दिया। डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपने भविष्य निर्माण का पहला कदम रख रहे युवाओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप यहां न सिर्फ तकनीकी शिक्षा हासिल कर स्वयं का भविष्य निर्माण करें बल्कि इस शिक्षा का उपयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग राष्ट्र शक्ति है और यदि युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करें तो वे इंजीनियरिंग फील्ड में रिसर्च क्षेत्र में अपना योगदान देकर महान वैज्ञानिक बन कर देश का संपूर्ण विश्व में नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम को डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि समूह द्वारा विगत सालों से स्टूडेंट्स को निरंतर बेहतर जॉब आपर्चूनिटीज प्रदान की जा रही हैं तथा नेशनल तथा मल्टी-नेशनल कंपनियों लगातार कैम्पस प्लेसमेंट के लिये आ रही है, भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आरइसी फर्स्ट इयर इंचार्ज डॉ. आरती वर्मा ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बीई के स्टूडेंट्स सैयद अब्दाल तथा मोहिनी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात इन नव-प्रवेशी स्टूडेंट्स को कैम्पस का भ्रमण कराकर कॉलेजों के विभिन्न विभागों, विशाल पुस्तकों तथा रिसर्च जर्नल्स के संग्रह वाली लाइब्रेरी, आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशालाओं आदि से अवगत कराया गया साथ ही स्टूडेंट्स ने उच्च स्तर की मेस, कैंटीन, ट्रांसपोर्ट, जिम्नेजियम, हॉस्टल सुविधाओं का भी जायजा लिया। मौके पर संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, प्रिंसिपल-आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, ज्वाइंट डायरेक्टर मार्केटिंग संजीव शुक्ला, जॉइंट डायरेक्टर टी एण्ड पी एडविन एन्थनी, वाइस प्रिंसिपल आरसीइटी प्रो. श्रीकांत बुर्जे, डीन स्टूडेंट सेक्शन डॉ. मनोज वर्गीस, डीन इसीएस प्रो. एस. भारती, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित सहित संतोष रूंगटा कैम्पस भिलाई में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों आरसीइटी तथा आरईसी के विभिन्न विभागों के डीन, एचओडी तथा फैकल्टीज उपस्थित थे।

Leave a Reply