• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सार्वजनिक क्षेत्र के बीएसएनएल का गला घोंट रही सरकार : निर्मला

Aug 1, 2018

Mayor Bhilai Nirmala Yadavभिलाई। पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला यादव ने शासन पर सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का गला घोंटने का आरोप लगाया है। निर्मला ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री ने जियो के विज्ञापन के साथ अपनी फोटो लगाकर संकेत दे दिया था और अब रमन सरकार के मोबाइल तिहार कार्यक्रम को निजी क्षेत्र की कंपनी ने हाईजैक कर लिया है। पूर्व महापौर ने आरोप लगाया कि सरकार न केवल जियो के कनेक्शन बढ़वाने में पूरी ताकत लगा रही है बल्कि जियो का काम आसान करने के लिए बड़ी संख्या में मोबाइल टावरों में भी पैसा लगा रही है। मुख्यमंत्री के मुताबिक आने वाले चार सालों में सरकार 50 लाख मोबाइल कनेक्शन बांटने वाली है। ये सभी नम्बर जियो के होंगे। इसके लिए सरकार ने 556 मोबाइल टावर लगा दिए हैं और आगे और भी टावर लगाए जाने की योजना है। अगर इतना सपोर्ट बीएसएनएल को मिल जाता तो इस कंपनी के दिन फिर हो गए होते।
निर्मला यादव ने कहा कि अब तक निजी क्षेत्र के कंपनियां अपने दम खम पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को चुनौती देती रही हैं। जियो को छोड़कर सभी टेलीकॉम कंपनियां कंपनियां कांग्रेस के शासनकाल में आई हैं और अपना स्थान बनाया है। सरकारें बीएसएनएल को आगे बढ़ाने का प्रयास करती रही हैं। पर पहली बार व्यापारियों की सरकार केन्द्र में आई है और फिर पूरी ताकत लगाकर निजी क्षेत्र की कंपनी को बढ़ाने में लग गई है।

Leave a Reply