• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीईओ ने “हरेली” के अवसर पर विस्तार कार्यालय भवन में वृक्षारोपण किया

Aug 12, 2018

BSP CEO M Raviभिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, एम रवि ने 11 अगस्त, 2018 को “हरेली” के अवसर पर विस्तार कार्यालय भवन के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए “गो-ग्रीन” के तहत वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) एम बी गनेश मूर्ति, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ-एसएमएस-3) देवदास, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ-मिल्स) ए पी बर्नवाल, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ-पाॅवर) पी के घोष, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ-यूटिलिटी) एस के मेहता उपस्थित थे, जिन्होंने इस दौरान पौधे लगाये। पौध रोपण में जामुन, आम, गुलमोहर, नीम, बाकुल आदि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सीईओ एम रवि ने कहा कि संयंत्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व को रेखाँकित किया। उन्होंने आगे कहा कि हम जितना अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसकी देखरेख करते रहेंगे, उतना ही हम पर्यावरण के संतुलन को बनाने में सहायक होंगे। सीईओ ने ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाने का आव्हान भी किया। इस दौरान उप महाप्रबंधक (परियोजनाएँ-सुरक्षा, मानव संसाधन व राजभाषा) व्ही व्ही तिवारी ने वृक्षारोपण अभियान के महत्व को प्रतिपादित करते हुए जोर दिया कि हमें और भी अधिक नये पेड़ लगाने चाहिये और उनका संरक्षण भी करना चाहिये। इसके अलावा इस दौरान परियोजना अंचलों से आये गुलाब शुक्ला, एन व्ही जोशी, हरप्रीत सिंह, प्रदीप भर्तन, जी एस वेणुगोपाल, राजेन्द्र पाणिग्रही, एस के बंसल, आलोक राॅय, एन के दास, टी डी वेंकेटरमन तथा सभी परियोजना अंचल के सुरक्षा अधिकारी व परियोजना कार्मिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप महाप्रबंधक (परियोजनाएँ-सिविल सर्विसेस तथा टाउनशिप अंचल) बाल कृष्ण सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डाॅ जी के दुबे, प्रबंधक, प्रवीण कुमार शुक्ला सहित घनश्याम देवांगन, अशोक जसवानी एवं मोहन का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply