• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

केपीएस की शिक्षिका प्रियंका को सीबीएसई ने दिया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान

Sep 11, 2018

Priyanka Tripathi of KPS bags CBSE best teachers awardभिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल नई दिल्ली ने इस शिक्षक दिवस पर कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी को सीबीएसई सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा है। इसी स्कूल की काउंसलर स्मिता मिश्रा को भी सर्वश्रेष्ठ काउंसलर का पुरस्कार दिया गया। प्रियंका को उनकी इस उपलब्धि पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के मंच पर सम्मानित किया।श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी के कार्यकाल में केपीएस रायपुर ने कई कीर्तिमान गढ़े हैं। इस अवधि में स्कूल को एसोसिएशन विद अमेरिकन इंस्टीट्यूट आॅफ ऐरोनॉटिक्स एंड ऐस्ट्रोनॉटिक्स, ग्लोबल लीग इंस्टीट्यूट, लंदन के हाउस आॅफ कॉमन्स और सिंगापुर के आइकन आॅफ लर्निंग संस्थान से भी प्रशस्ति पत्र मिले हैं। उनके कार्यकाल में स्कूल के बच्चों ने कई राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिताओं में विजयश्री हासिल की है। इस अवसर पर कृष्णा ग्रुप आॅफ स्कूल्स के चेयरमैन मदन मोहन त्रिपाठी, कॉमर्स गुरू एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ संतोष राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply