• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये संतोष रूंगटा समूह के राइस ने भेजी राहत सामग्री

Sep 2, 2018

Rungta RISE Kerala Flood Reliefभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स (आर-1) के सोशल इनीशियेटीव ग्रुप राईस (रूंगटा इनीशियेटीव फॉर सोशल एम्पॉवरमेन्ट) ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये आवश्यक राहत सामग्री जुटाने का कार्य किया। डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि केरल त्रासदी से पीड़ितों को पैसों की अपेक्षा दैनिक दिनचर्या में काम आनेवाली सामग्री की कमी से जूझना पड़ रहा है। इस बात को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए हमारे समूह ने आईएसआर एक्टिविटी के तहत् यह अभियान चलाया तथा इसके तहत् बाढ़ पीड़ितों के लिये एकत्रित हुई आवश्यक सामग्री भेजकर उन्हें राहत पहुँचाने का प्रयास किया गया। राहत सामग्री में बाढ़ पीड़ितों की आवश्यकताओं के अनुरूप मुख्यत: दवाईयाँ, बच्चों तथा बुजुर्गों के लिये कपड़े, बेड शीट्स, फुटवियर, मोमबत्ती, मॉस्कीटो रिपेलेन्ट आदि सामग्री विशेष रूप से भेजी गईं। राईस के स्टूडेंट वॉलन्टीयर्स ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा संतोष रूंगटा समूह के कोहका-कुरूद रोड स्थित कैम्पस में संचालित विभिन्न कॉलेजों रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) तथा जी.डी. रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टूडेंट्स के द्वारा डोनेट की गई राहत सामग्री को एकत्रित कर भिलाई नायर समाजम स्थित कलेक्शन सेंटर में रवाना किया गया जहां से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये नियमित रूप से कलेक्ट की हुई राहत सामग्री भेजी जा रही है।
इस प्रयास की सफलता में समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा तथा डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा का मार्गदर्शन एवं राईस के फैकल्टी मेम्बर प्रो. नितिन नैयर तथा अन्य फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply