• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोहका में डेेंगी के 5 मरीज : एमजे कालेज एनएसएस का सर्वे

Sep 1, 2018

MJ College Dengue Awarenessभिलाई। एमजे कालेज की रासेयो इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार चिन्हित ग्राम कोहका में डेंगी जागरूकता एवं नियंत्रण अभियान के तहत सर्वे प्रारंभ किया गया। प्रथम चरण मेें 200 घरों का सर्वे किया गया जिसमें डेंगी के 5 मरीज मिले जिनके स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। वहीं हरी नारायण एवं जमुना प्रसाद की डाक्टरी जांच जारी है। कार्यक्रम में रासेयो के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिन्होंने सर्वे किए गए घरों में डेंगू व पीलिया से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। छात्रों ने लोगों को घर के आसपास पड़े बर्तनों, गड्ढों, कूलरों, जानवरों को भोजन पानी देने के बर्तनों में पानी नहीं जमा होने देने की हिदायत दी गई। बुखार होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेने को कहा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच के दिशा निर्देशों के अनुसार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे तथा सेवक राम देवांगन ने किया।

Leave a Reply