• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छात्राओं ने रंगोली एवं चित्रकारी से मतदाताओं को किया जागरूक

Sep 30, 2018

Vote for better Indiaभिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के प्रांगण में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विषयानुकूल सुंदर एवं आकर्षण रंग संयोजन के साथ अपनी कला प्रस्तुति दी। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने, अनिवार्य रूप से वोटिंग करने, मतदान द्वारा भारत को सषक्त बनाने। प्रत्येक का वोट आदि विषयों पर केन्द्रीय रंगोली एवं पोस्टर बनाई गयी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योतिरानी सिंह द्वारा रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का निरीक्षण कर छात्र-छात्रों का उत्साहवर्धन किया। रंगोली का आयोजन डॉ.ममता सराफ एवं श्रीमती उमा आडिल, चित्रकला आयोजन श्रीमती नीलम शर्मा विभागाध्यक्ष गणित, कु. श्वेता नामदेव स्पीव कार्यक्रम की अधिकारी डॉ.अल्पना देषपांडे के द्वारा कार्यक्रम का संपादन हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अमृता कस्तुरे, डॉ.अल्पना दुबे, डॉ. मंजुला गुप्ता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनामिका रात्रे, एम.ए.इंग्लिष, द्वितीय कु.सुमन पुर व तृतीय स्थान कु. अनुसुईया, एम.एस.सी. गणित, सांत्वना पुरस्कार जनादेव राजपूत, चित्रकला में प्रथम स्थान कु.अनुसुईया एम.एस.सी. गणित, द्वितीय स्थान गुरूजीत कौर, एम.ए.अंग्रेजी, तृतीय स्थान कु. सुमन कुर्रे, एम.ए. प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.रेणु वर्मा, डॉ. संगीता मंहुरिया, डॉ.भारती सेठी, का विषेष सहयोग रहा।

Leave a Reply