• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जब तक क्रीज पर हूँ, रन बनाता रहूंगा : पाण्डेय, बरहमपुर के लिए बस की मांग हुई पूरी

Sep 20, 2018

Bus from Bhilai To Behrampur (Odisha)भिलाई। केबिनेट मंत्री व भिलाई विधायक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज भिलाई से बरहमपुर (ओडीशा) तक बस सर्विस के शुभारंभ अवसर पर बताया कि अक्सर उनके समकक्ष लोग उनसे कहते हैं कि आगे के लिए कोई विकास कार्य छोड़ दीजिए, सब काम इसी बार कर लेंगे क्या। इस पर वे उनसे यही कहते हैं कि जब तक क्रीज में हूं तब तक रन बनाता रहूंगा फिर भले ही वह सिंगल्स क्यों न हों। जनता ने हमें काम करने के लिए चुना है और काम करते रहना ही हमारा मकसद है।श्री पाण्डेय ने आज बरहमपुर के लिए भिलाई से शुरू हुई पहली बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वर्षों से उत्कल समाज द्वारा की जा रही बहुप्रतीक्षित मांग पर मंत्री श्री पाण्डेय ने पहल करते हुए इसके लिए परिवहन विभाग से परमिट कराया था। जिसके बाद कामधेनु ट्रैवहल्स द्वारा भिलाई से सीधे बहरमपुर (ओडि़सा) तक बस सर्विस की शुरूआत की गई। ज्ञात हो कि भिलाई में बड़ी संख्या में उत्कल समाज के लोग निवासरत हैं जिन्हें ओडि़सा जाने के लिए अन्यत्र से ही बस की सुविधा मिल पाती थी।
इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि भिलाई लघु भारत का स्वरूप है। जिस तरह यहां हमें विभिन्न समाजों और वर्गों के लोग मिलते हैं, उसी तरह हर तरह की समस्याओं का छोटा स्वरूप भी इसी भिलाई में दिखाई देता है। हर तरह के रहन-सहन, भाषा और व्यंजनों का स्वरूप भिलार्ई में है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्माण के समय ही सभी समाज के जुड़े दूसरे राज्यों के लिए लोग यहां आकर बसे थे, जिन्होंने अपनी मेहनत से भिलाई को सींचा है। आज भले ही हमें सभी प्रकार की सुविधाएं मिलती जा रही है, फिर भी कनेक्विटी की समस्या कहीं न कहीं आज भी मिल ही जाती है। यह लघु भारत है जिसकी विचारधारा राष्ट्रवादी है, जो सबको साथ लेकर चलने वाला भाव रखता है और यही हम भिलायंस की पहचान है। श्री पाण्डेय ने कहा कि कनेक्टिविटी बढ़ेगी तभी तो क्षेत्र का और साथ में लोगों का विकास होगा। बिना कनेक्टिविटी आप किसी तक सुविधाओं को नहीं पहुंचा सकते। उन्होंने कहा कि केंद्र में रहते हुए जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा लोगों तक विकास पहुंचाने औऱ कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि यूपी एवं बिहार जाने के लिए प्रमुख ट्रेन के लिए जब मांग की गई थी तो जनता पार्टी की सरकार ने ही इस पर सहमति दी थी। इसके बाद जब दोबारा लोगों ने इसे रेगुलर करने की मांग की थी तो केंद्र की कांग्रेस सरकार ने लोगों पर डंडे बरसाए थे। उन्होंने उपस्थितजनों को कहा कि आप किसी के बहकावे में न आएं वरना नुकसान आपको ही होगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की डॉ. रमन सिंह सरकार हर तरह से आपके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उत्कल समाज के सदस्यों को बस सर्विस सेवा के शुभारंभ पर बधाई दी। इस अवसर पर सभापति पी. श्यामसुंदर राव, आरएन पंडा (जीएम पर्सनल बीएसपी), वीरेंद्र सतपथी (सीएसपी भिलाई), कुंजलाल साहू, ज्योतिरंजन मोहंती (डीजीएम बीएसपी), प्रकाश नायक एवं पार्षद जोगिन्दर शर्मा सहित बड़ी संख्या में उत्कल समाज के लोग एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply