• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाक कला एवं सलाद सज्जा के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

Sep 27, 2018

Khoobchand Baghel College Bhilai-3भिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 में मतदाता जागरूकता के तहत पाक-कला एवं सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान हेतु संदेश का प्रचार-प्रसार किया। सलाद प्रतियोगिता को छात्राओं ने बैलेट युनिट, ई.वी.एम. मशीन एवं चुनाव चिन्ह तथा पाक-कला में केक के द्वारा बैलेट बॉक्स में वोट डालते हुए तैयार किया। तिरंगे के पुलाव द्वारा मतदान हेतु जागरूकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती रश्मिन्दर कौर कैम्बो एवं रसप्रीत ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योतिरानी सिंह ने इस अवसर पर केक काटकर सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष आहर एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ.भारती सेठी के द्वारा किया गया। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना देशपांडे एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती मंजू दाण्डेकर, श्रीमती रेणु वर्मा, डॉ. अल्पना दुबे, श्रीमती ममता सराफ, श्रीमती उमा आडिल, डॉ. विनोद शर्मा, श्री पुरूषोत्तम वर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम पाक-कला में प्रथम स्थान पद्मिनी मंढरिया बी.ए.द्वितीय, द्वितीय स्थान नीतु साहू बी.ए.द्वितीय, तृतीय स्थान पर अनुसूईया एम.एस.सी.गणित द्वितीय सेम. एवं माधुरी वर्मा रही। सलाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुसुईया एम.एस.सी.गणित द्वितीय सेम, चंचल राजपूत बी.ए. द्वितीय रही एवं द्वितीय स्थान में ज्योति वर्मा रही। स्वीप कार्यक्रम की छात्रा एम्बेसडर कु. पिंकी रिजोरियो ने इस कार्यक्रम उपस्थित होकर सहयोग किया।

Leave a Reply