• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों ने एम लिब की सीटें बढ़ाने की मांग की

Sep 30, 2018

Scence College Durgदुर्ग। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के पुुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ महाविद्यालयीन पुस्तकालय संघ के द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होकर एम.लिब.आई.एससी कक्षा में सीट बढ़ाने एवं रिक्त पदों पर भर्ती कराने की मांग की। मंत्री ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। उल्लेख्यनीय है कि पूर्व में भी उच्च शिक्षा मंत्री ने पुस्तकालय विज्ञान के छात्रों की मांग के अनुरूप एमलिब में सीट बढ़ाने की मंजूरी दी थी। इस हेतु सभी विद्यार्थियों ने मंत्री का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मंत्री के निवास स्थल में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष डॉ रामकीर्तन तिवारी ने मंत्री का स्वागत किया। संघ की सचिव डॉ भारती शर्मा ने अभिनंदन पत्र का पठन करते हुये उच्च शिक्षा विभाग में मंत्री के नेतृत्व एवं पथ प्रदर्शन में स्थापित आयामों एवं कीर्तिमानों को उच्चारित किया। संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुवोध सिंह सह सचित डॉ श्रीकांत मोहरे, कोषाध्यक्ष अब्दुल हबीब कुरैशी, सदस्य गण यशवंत बहिरठ, विनोद अहिरवार श्रीमती रीता शर्मा के पुष्पमाला पहनाकर मंत्री का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष डॉ रामकीर्तन तिवारी ने शासकीय महाविद्यालयों के ग्रंथपालों की समस्याओं से अवगत कराया। उच्च शिक्षा मंत्री ने समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। पुस्तकालय संघ के इस कार्यक्रम में विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के ग्रंथपाल एवं प्रभारी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग विनोद अहिरवार ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की उपलब्धियों एवं गतिविधियों से अवगत कराया। उल्लेखनीय है, कि महाविद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान विभाग के विद्यार्थी नेट एवं स्लेट परीक्षाओं में चयनित होने के साथ-साथ अनेक शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत हैं। इस अवसर पर विभाग में कार्यरत अनुराग पाण्डेय एवं एमलिब की श्रद्वा साहू, नैना तिवारी, पल्लवी चन्दाकर पूणिर्मा साहू तथा बीलिब की तारणी, हुलसी, चन्द्राकर, जिज्ञासा, डिकेश्वरी, गोमती साहू सहित अनेक छात्रायें उपस्थित रहीं।

Leave a Reply