• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय एबेकस कॉम्पटिशन में भिलाई की इशानिका फिफ्थ रनरअप, रेहान और आशुतोष प्रावीण्य सूची में 

Sep 5, 2018

ABACUS competitionभिलाई। हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में सम्पन्न 17वीं राष्ट्रीय एबेकस एण्ड मेंटल अरिथमेटिक कॉम्पटिशन में मैत्री कुंज रिसाली इग्नाइटेड माइंट की छात्रा इशानिका खण्डेलवाल ने जेड-1 केटेगरी में फिफ्थ रनरअप का खिताब जीता तथा आशुतोष तिवारी और शेख रेहान ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है। अक्षत सिंह, पूर्वी नेताम और नम्या सबलोक ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 1 और 2 सितम्बर को अहमदाबाद में यह प्रतियोगिता पांच चरणों में हुई जिसमें भारत के 25 राज्यों से कुल 7 हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया। मेंटल अरिथमेटिक व गणित के सवालों को चुटकी में हल करने के अद्भुत कौशल का 4 से 14 वर्ष के विद्याथिर्यों ने अलग-अलग वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के प्रत्येक चरण में 1400 विद्याथिर्यों ने एक साथ प्रश्न पत्र हल किए। जोड़, घटाव, गुणा, भाग के समायोजन पर आधारित लगभग दो सौ प्रश्नों के लिए 8 मिनट का समय विद्याथिर्यों के लिए निश्चित था। प्रतियोगिता में 7 हजार से ज्यादा अबेकस स्टूडेंट्स का भाग लेना तथा मात्र 8 मिनट में गणित के दो सौ से ज्यादा प्रश्नों को कम से कम समय में हल करने की इस चैम्पियनशिप को गिनिज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स, एशिया बुक आॅफ रिकार्ड्स एवं इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड्स के प्रतिनिधियों ने दर्ज किया है। वर्ष 1993 में मलेशिया में स्थापित यूसीमास ने पिछले 25 वर्षों में विश्व के लगभग 90 देशों में 6 हजार से भी ज्यादा अबेकस के ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ किये हैं जिसमें अबेकस की अत्याधुनिक तकनीक से 4 से 14 वर्ष के बच्चों को विभिन्न लेबल के द्वारा गणित सहित अन्य तर्क शक्ति विद्या से पारंगत किया जाता है जिसकी मदद से वे बच्चे 40 से लेकर 200 तक जोड़, घटाव, गुणा, भाग, दशमलव के प्रश्नों को चुटकियों में बिना कागज-पेन, बिना कैल्क्युलेटर के हल कर लेते हैं। 2 सितम्बर को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चैम्पियन व प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। इग्नाइटेड माइंड की डायरेक्टर श्रीमती रेखा शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को चैम्पियन आॅफ चैम्पियन, ग्रुप चैम्पियन, फर्स्ट रनरअप से लेकर फिफ्थ रनरअप और मैरिट अवार्ड्स दिए गए। जेड-1 केटेगरी में भिलाई की इशानिका खण्डेलवाल ने फिफ्थ रनरअप तथा मैरिट में आशुतोष तिवारी, शेख रेहान को पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply