• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा फार्मेसी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने डेंगू के खिलाफ जंग में दी अपनी भागीदारी

Sep 24, 2018

RCPSR Dengue Awarenessभिलाई। डेंगू के खिलाफ जंग में संतोष रूंगटा समूह के रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के एनएसएस वॉलन्टीयर्स ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी। समूह के डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ग्राम-गोद-योजना के तहत जामुल के समीप स्थित गोद लिये गये गांव ढौर में ‘डेंगु अवेयरनेस कैम्प’ का आयोजन किया। RCPSR Dengue Awarenessइसके अंतर्गत रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस के स्टूडेंट्स ने डोर-टू-डोर अवेयरनेस एक्टिविटी के तहत गांव के प्रत्येक घर में जाकर कूलर तथा पानी की टंकियों को खाली कराया तथा सड़कों तथा मोहल्लों में जमा जल की निकासी हेतु रास्ता बनाया गया ताकि इन स्थानों पर डेंगु का लार्वा न पनप सके। स्टूडेंट्स ने ग्रामीणजनों को मच्छरों से बचने की सलाह देते हुए मच्छरदानी तथा मॉस्कीटो रिपेलेन्ट का उपयोग करने कहा। इसके अलावा फुल पैन्ट तथा पूरे आस्तीन के शर्ट पहनने की भी सलाह दी गई। इसके अलावा डेंगु तथा इससे संबंधित जानकारी प्रदान करते हिन्दी भाषा में लिखे पैम्फलेट्स भी बांटे गये। इसके पश्चात गवर्मेंट हायर सेकण्डरी स्कूल, ढौर में विद्याथिर्यों के मध्य एक पीपीटी प्रेजेण्टेशन के माध्यम से डेंगु के प्रति सचेत रहने तथा अपने आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने हेतु जानकारियाँ प्रदान की गईं। शालेय विद्याथिर्यों को अपने घरों तथा मोहल्ले में इस प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक संख्या में प्रचारित तथा प्रसारित करने की सलाह दी गई।
जागरूकता शिविर के सफल आयोजन में आरसीपीएसआर के प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी तथा वाइस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन के मार्गदर्शन में एनएसएस इंचार्ज डॉ. कार्तिक नखाते तथा फैकल्टी मेम्बर्स डॉ. अमित अलेक्जेण्डर, मुकेश शर्मा तथा श्रद्धा देव का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply