• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिक्षक दिवस पर डीएवी इस्पात स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों को दिया अनुपम उपहार

Sep 6, 2018

DAV Ispat Public Schoolभिलाई। शिक्षक दिवस के अवसर पर डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने शिक्षकों के दिन को यादगार बना कर उन्हें एक अनमोल तोहफा दिया। उन्होंने शिक्षकों के सम्मान का ख्याल रखते हुए उनके लिए विभिन्न क्रीड़ाओं का आयोजन किया और उन्हें सम्मानित भी किया। शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर – 2 प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस का आयोजन करता है। इस अवसर पर विशेष प्रात: कालीन सभा आयोजित की गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती सुनीता दीवान ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा स्वरूप पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात कक्षा चैथी की छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से गणेश वन्दना की। कक्षा 4थी की छात्रा जसलीन कौर ने हिन्दी कविता का पाठ कर जीवन में शिक्षक के महत्व को बतलाया। कक्षा सातवीं की छात्रा भव्या सिन्हा ने शिक्षक दिवस के ऊपर अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया।
कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के इस खास दिन को यादगार बनाने हेतु उनके लिए कई खेल आयोजित किए थे। गानों की धुन पहचानकर गाना और गायक का नाम बताना, आँखों पर पट्टी बाँधकर सामने वाले को पहचानना और तय समय में अधिकतम सेफ्टी पिन की लड़ियाँ बनाने जैसे कई अनोखे खेलों में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती सुनीता दीवान ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया तथा वर्तमान समय में एक शिक्षक की बहुआयामी भूमिका को समझाते हुए उन्हें हर क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply