• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस का आयोजन

Sep 30, 2018

Surgical strike SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइकल दिवस का आयोजन एन.सी.सी. इकाई के द्वारा किया गया। 29 सिंतबर 2016 में की गयी सर्जिकल स्ट्राइकल में भारतीय सेना के साहसिक अभियान को उजागर और उरी हमले के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद किया गया। इस उपलक्ष्य में एन.सी.सी. कैडेटो के द्वारा निबंध प्रतियोगिता, चलचित्र का प्रदर्शन, व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के सैनिक दिन रात सीमा पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है जिसके कारण आज हर नागरिक चैन की नींद सो रहा है। हमें भारतीय सेना का समर्थन करना चाहिए, जिन्होंने हमारे देश के गौरव को ऊँचाई तक ले जाने का दायित्व अपने कंधों पर ले रखा है।
महाविद्यालय के अति. निर्देशक डॉ. जे.दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम में कैडेटो को शपथ दिलाया की वे हर संभव देश की अखंण्डता, प्रभुता और एकता को अक्षुण्ण रखने में हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी लेफ. डॉ.कृष्ण जिबोन मंडल, एवं समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply