• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई पालक-शिक्षक संघ का गठन

Sep 8, 2018

SSMV PTAभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के तत्वावधान में पालक-शिक्षक संघ का गठन किया गया। पालकों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोज जैन, उपाध्यक्ष मनहरण ध्रुव, सचिव डॉ. रक्षा सिंह, प्राचार्या, प्रभारी प्राध्यापिका श्रीमती कंचन सिन्हा प्राध्यापकों की ओर संघ के सदस्य श्रीमती उज्जवला भोंसले, श्रीमती मीना श्री देवांगन तथा पालकों की ओर से संघ के सदस्य भूषण डहारिया, अनिता शर्मा, नरेन्द्र खंडेलवाल, सुषमा सालवटकर, एस.एल. साहु चुने गये। हमारे महाविद्यालय के आरंभ एप की प्रशंसा करते हुए पालकों ने कहा कि यह एप बच्चों की शिक्षा संबंधी अनेक सुविधाएं प्रदान करेंगी। बी.कॉम. अंतिम वर्ष के प्रांशु खुटेल ने युथ स्पार्क एकात्मकता में टॉप-27 में स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह पालकों का स्वागत करते हुए यह बताया कि महाविद्यालय की उपलब्धियों में अभिभावकों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने संघ के सदस्यों के नामों की घोषणा करते हुए आशा जताई कि पालक शिक्षक संघ महाविद्यालय की उन्नति की ओर निरंतर प्रयासरत रहेगा एवं महाविद्यालय को नई ऊँचाईयों की ओर ले जाएगा।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने पालकों से भविष्य में भी महाविद्यालय की गतिविधियों में अपनी सक्रियता बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने वतर्मान समय में शहर में फैली महामारी के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आज की परिस्थिति में हम सब का कर्तव्य है कि हम इसकी रोकथाम व बचाव के उपाय मिलकर करे।
महाविद्यालय में दिव्यांगों के सहायता हेतु श्रीमती रोहणी पाटणकर द्वारा विविध माध्यमों से निर्मित श्री गणेश की हस्तकला कृतियों की प्रदशर्नी का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में डॉ. अर्चना झा, डॉ. अनिता पाण्डेय, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. राहुल मेने, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्री अनिल मेनन, डॉ. नीरा पाण्डेय, डॉ. रचना चैधरी, डॉ. सोनिया बजाज, श्री ठाकुर देवराज सिंह, श्री के.जे. मंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply