• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संचार क्रांति योजना के तहत साइंस कालेज दुर्ग में 674 विद्यार्थियों को मोबाईल वितरित

Sep 24, 2018

Science College Durg SKY Mobileदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में छत्तीसगढ़ शासन की संचार क्रांति योजना के अंतर्गत सोमवार को 674 विद्यार्थियों को मोबाइल वितरित किया गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत एवं नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने बताया कि आज 24 सितम्बर को प्रात: 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे के मध्य महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कमर्चारियों की समिति द्वारा दस्तावेजों के गहन छानबीन के पश्चात् 674 विद्यार्थियों को मोबाईल वितरित किया गया। डॉ. राजपूत ने बताया कि मोबाईल प्राप्ति हेतु विद्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड, बैंक के पासबुक की प्रति, महाविद्यालय में प्रवेश का एडमिट कार्ड आदि लाना अनिवार्य है। आज वितरित मोबाईल प्राप्ति के पश्चात् विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी प्रसन्न दिखाई दिए। डॉ. राजपूत ने बताया कि कल 25 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक प्रत्येक दिन 674 विद्याथिर्यों को उनके नाम के क्रमानुसार मोबाईल वितरण का कार्य प्रात: 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक किया जायेगा। मोबाईल प्राप्ति हेतु विद्यार्थी को सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित स्वयं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर फिंगर प्रिंट देना अनिवार्य हैै। विद्यार्थी के पालक अथवा परिवार जनों या अन्य किसी प्रतिनिधि को मोबाईल वितरित नही किया जायेगा।

Leave a Reply