• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संस्कृत विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में से एक : डीएवी स्कूल में संस्कृत दिवस

Sep 3, 2018

Sanskrit is scientific languageभिलाई। अनेक भाषाआें की जननी संस्कृत विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है। संस्कृत भाषा के प्रचार- प्रसार एवं विद्यार्थियों को इसके प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने के लिए डी.ए.वी. इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर – 2 भिलाई में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसके अंतिम दिन को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया गया। प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम संस्कृत श्लोकों का सस्वरवाचन आठवीं कक्षा की छात्रा कीर्तिबाला राजपूत तथा सातवीं की छात्रा अजमीना शेख ने किया। छठी कक्षा के छात्र हर्षपाल सिंह ने संस्कृत में भाषण देकर संस्कृत के गौरवपूर्ण इतिहास से सबको अवगत कराया। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं के संस्कृत संबंधी ज्ञान को परखा गया। इसमें सबसे अधिक प्रश्नों के उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पिछली वार्षिक परीक्षा में संस्कृत में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय के संस्कृत शिक्षक निकेश नायक ने इस अवसर पर संस्कृत भाषा की विशेषताओं से सभी बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है। यह एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसके शब्दों का क्रम बदल देने से भी इसके अर्थ में कोई परिवर्तन नहीं आता । इसके उच्चारण से हमारे जीभ की माँसपेशियों का भी व्यायाम होता है, जिससे हम कई बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। प्रभारी शिक्षिका श्रीमती सुनीता दीवान ने इस भाषा की सरसता की ओर ध्यान दिलाते हुए बच्चों से कहा कि एक यह भाषा बोलने और सुनने दोनों में प्रिय लगती है। उन्होंने बच्चों को संस्कृत भाषा की उपयोगिता को समझकर इसे अपने दैनिक जीवन में भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत, वन्देमातरम के साथ किया गया।

Leave a Reply