• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीसीईटी के विद्यार्थियों ने किया एनटीपीसी का शैक्षणिक भ्रमण

Sep 10, 2018

CCET Industrial Visitभिलाई। क्रिश्चियन कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉजी, भिलाई के बेचलर आॅफ मेकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रक्रियाओं का प्रायोगिक रूप से निरिक्षण करने के लिए एनटीपीसी सेल पावर कॉआॅपरेशन लिमिटेड का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। प्लांट में मानव संसाधन विभाग के सीनियर मैनेजर पी के विश्वास ने पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्लांट में संचालित विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दी। श्री विश्वास ने बताया कि यहां 2 गुना 250 मेगावॉट की ईकाइ स्थापित की गयी है जिसके द्वारा उत्पन्न बिजली की सप्लाई भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला स्टील प्लांट को की जाती है। इसके उपरांत छात्रों ने पावर जनरेशन से सम्बंधित कोल हैन्डलिंग, पल्वराईजर, बॉयलर, आईडी सायन एस हैन्डलिंग, फीड वाटर हीटर, इकोनोमॉइजर इत्यादि उप ईकाइयों का अवलोकन किया। प्लांट द्वारा प्रायोजित लंच पश्चात छात्रों ने टर्बाइन जनरेटर, कन्ट्रोल रूम, विभिन्न प्रकार के पम्प, ईएसपी, कन्डेन्सर एवं कूलिंग टावर का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। पूरे शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र श्री विश्वास से विभिन्न प्रक्रियाओं से सम्बंधित प्रश्न पूछते रहे एवं श्री विश्वास अपने तार्किक उत्तरों के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासा को संतुष्ट करते रहे। पूर्ण शैक्षणिक भ्रमण मेकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के विभाग प्रमुख डॉ एमके मानिक एवं असि. प्रोफेसर जितेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में हुआ। शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन क्रिश्चियन कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, भिलाई के इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूशन-इन्टेरेक्शन शाखा के प्रभारी एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के असि. प्रोफसर अमित सिंह धाकड़ के माध्यम से हुआ। औद्योगिक भ्रमण के लिए महाविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ महाविद्यालय के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के. वर्गीस एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी एवं एनटीपीसी सेल पावर कॉआॅपरेशन लिमिटेड को सहयोग प्रदान करने एवं औद्योगिक भ्रमण की अनुमति प्रदान करने के लिए सहृदय धन्यवाद दिया।

Leave a Reply