• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीसीईटी में सोलार एनर्जी हारवेस्टिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला

Sep 12, 2018

CCET Solar Energy Workshopभिलाई। क्रिश्चियन कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट सेल एवं छत्तीसगढ़ काउन्सिल आॅफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी, रायपुर द्वारा प्रायोजित सोलार एनर्जी हारवेस्टिंग एण्ड यूटिलॉईजेशन फार सस्टेनेबल ग्रोथ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता एवं जिम्मी मेक्लीगन सेन्टर फार सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट, इंदौर की संचालक पद्मश्री डॉ श्रीमती जनक पल्टा मेक्लीगन, सम्माननीय अतिथि क्रेडा के एक्जीक्यूटिव इंजिनियर अमिताभ शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ दिपाली सोरेन, नैनो टेक. प्रभारी एवं आर एण्ड डी सेल प्रभारी डॉ संध्या पिल्लई, कार्यक्रम सचिव पायल रॉय एवं सभी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ अन्य प्राध्यापक गण एवं कार्यशाला के प्रतिभागियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य सौर्य ऊर्जा की क्षमताओं, लाभ एवं पर्यावरण के साथ इसका तालमेल से अवगत कराना, साथ ही साथ प्रतिभागियों में उद्ययमिता को प्रोत्साहित करना था।

प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन ने सौर्य ऊर्जा एवं अन्य अक्षय ऊर्जा के श्रोतों के उपयोग एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ संध्या पिल्लई ने बताया कि पद्मश्री डॉ श्रीमती जनक पल्टा मेक्लीगन एक समाज सेवी हैं जो वर्षों से जिम्मी मेक्लीगन सेन्टर फार सस्टेनेबल डेव्लपमेन्ट, के माध्यम से समाज के विकास में कार्यशील रही है।
पद्मश्री डॉ पल्टा मेक्लीगन ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सादा जीवन एवं उच्च विचार जैसे सिद्धान्तों के माध्यम से प्रतिभागियों का दिल जीत लिया। उन्होने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि अपने जीवन को वेस्ट-फ्री बनाये एवं र्इंधन पर आत्म निर्भर बनें ताकि कार्बन उत्सर्जन कम से कम हो एवं पर्यावरण संतुलित रहे। तकनीकी सत्र में उन्होंने सोलार एनर्जी के उपयोग एवं सोलार कुकिंग को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयासों एवं इसी क्षेत्र में रिसर्च से प्रतिभागियों को अवगत कराया। क्रेडा के एक्जीक्यूटिव इंजिनियर अमिताभ शर्मा ने क्रेडा द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में प्रतिभागियों को बताया।
महाविद्यालय के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के. वर्गीस एवं प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन ने छत्तीसगढ़ काउन्सिल आॅफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी, रायपुर के निरंतर सहयोग एवं पद्मश्री डॉ श्रीमति जनक पल्टा का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम सचिव पायल रॉय ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply