• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘स्पर्श’ में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के स्वास्थ्य की हुई जांच

Sep 30, 2018

Sparsh Multispeciality Hospitalभिलाई। गोवर्धनपुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द जी सरस्वती आज यहां स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उनके स्वास्थ्य की रूटीन जांच की गई। शंकराचार्य ने अस्पताल में काफी वक्त गुजारा तथा चिकित्सकों से अस्पताल की भी जानकारी लेते रहे। उल्लेखनीय है कि स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल का उद्घाटन शंकराचार्यजी ने ही किया था।   उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉ राजन तिवारी, डॉ हनीश शर्मा, डॉ जय तिवारी, डॉ राघवेन्द्र राय एवं डॉ समीर कठाले उपस्थित थे। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा एवं निदेशक डॉ संजय गोयल ने बताया कि शंकराचार्य अपने मंडल के साथ यहां पहुंचे थे। उनके भी स्वास्थ्य की सामान्य जांच की गई। यह स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल का सौभाग्य है कि आरंभ से लेकर आज तक श्रीशंकराचार्य का आशीर्वाद निरंतर हमपर बना हुआ है। शंकराचार्य के दर्शनलाभ करने के लिए बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे थे।

Leave a Reply