• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में जुटीं पाटणकर गर्ल्स कालेज की छात्राएं

Sep 17, 2018

Patankar Girls College Durgदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में छात्राएँ परिसर की साफ-सफाई जुट गयी है।  छात्राओं ने सबसे पहले पुस्तकालय, कॉमन रूम, छात्रावास भवन तथा औषधी वाटिका की साफ-सफाई की। छात्राओं ने महाविद्यालय के बाहर भी सड़क के किनारे में भी सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता ही सेवा अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ ही छात्राओं के कस्तूरबा समूह एवं ग्रीन आर्मी ने भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. यशेश्वरी धु्रव, डॉ. सीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्राओं ने पखवाड़ा में लगातार सफाई अभियान में जुटी है। महाविद्यालय की जेण्डर चैम्पियन कु. रूचि शर्मा ने छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा का संकल्प कराया तथा औषधी वाटिका में पौधरोपण भी किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.सी. अग्रवाल, डॉ. अनिल जैन एवं प्राध्यापक भी छात्राओं के साथ अभियान में शामिल हुए।

Leave a Reply