• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में वाणिज्य व प्रबंधन परिषद का गठन

Sep 30, 2018

Swaroopanand Saraswati College Commerce Councilभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन परिषद का गठन किया गया। इंटरनेशनल मोटिवेशन स्पीकर आशीष जेनयानी का व्याख्यान का आयोजन किया गया। अविश एडूकॉम के डायरेक्टर नीलेष पारख कार्यक्रम के अतिथि थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने की। वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी ने कहा कि वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग का परिषद छात्रों को स्वव्यवसाय एवं सफल उद्यमी बनने की जानकारी प्रदान करता है। सैद्धान्तिक ज्ञान विद्यार्थी कक्षा में प्राप्त कर लेते है, परिषद के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देना व विपणन कौशल व ट्रेडस की जानकारी प्रदान करना है। Swaroopanandप्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को पद की शपथ दिलाई व कहा परिषद् गठन का उद्धेष्य मात्र पद प्राप्त कर लेना नहीं है अपितु विभाग के विविध क्रिया कलापों में सक्रिय सहयोग देना भी है। इस परिषद के माध्यम से आप ग्रुप में रहकर आपसी तालमेल से काम करना सीखते है।
श्री आशीष जेनवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि चाहे कितनी बार भी आप असफल हो परन्तु प्रयत्न करते रहना चाहिये। सफलता नहीं मिल रही है तो सपने नहीं तरीके बदलें। सफल होने का राज बताते हुये कहा अधिक सोना नहीं, लेजी नहीं होना, सोशल मीडिया में समय बरबाद नहीं करना। आप अपने क्षमताओं पर विश्वास करना सीखें लक्ष्य पर विश्वास करना सीखें, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जुनून-जज्बा होना चाहिए, कैसे करना है इस पर विचार करना प्रारंभ करते है तो स्किल अपने आप डेवलप हो जाता है।
उन्होंने कहा, सफलता चार स्टेप पर आती है व्यवहारिक कुशलता, नेतृत्व क्षमता, हर परिस्थिति के लिये अपने आप को तैयार रखना, अभिव्यक्ति कौशल, कभी पराजय स्वीकार न करना। उन्होंने रतन टाटा, सिलवेस्टर स्टेलान आदि का उदाहरण देते हुये कहा सफलता किसी को थोड़े समय में मिल जाती है कुछ लोगों को अनवरत प्रयास करने पर मिलती है पर मंजिल वही पाता है जो प्रयास करना नहीं छोड़ता ।
नवगठित वाणिज्य एवं प्रबंधन परिषद के सदस्यों के नाम इस प्रकार है –
प्रबंधन परिषद – श्रीमती आरती गुप्ता (विभागाध्यक्ष), श्रीमती खुशबू पाठक (स.प्रा.), ओजस्वा बंसोड़, शिवानी सिंह, अदिती पटेल तथा वाणिज्य परिषद में श्रीमती नीलम गांधी (विभागाध्यक्ष), स.प्रा. डॉ. अजीता सजिथ स.प्रा, लोकेश्वरी, रूचिता चक्रवर्ती, श्वेता मिश्रा, प्रियंका चौहान, पुष्पांजली साहू, बबली यादव, लिकेश देवांगन, रेनुका राजपूत, युक्रिती, शुभी बाजपेयी, शशांक सिंह शामिल हैं।
कार्यक्रम में मंच संचालन स.प्रा. पूजा सोढ़ा, धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती आरती गुप्ता विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. डॉ. अजीता सजीत, स.प्रा. खुशबू पाठक ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र-छात्राऐं व प्राध्यापक उपस्थित हुए।

Leave a Reply