• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हिंदी दिवस पर डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में विविध कार्यक्रम

Sep 15, 2018

DAV Ispat Public School celebrates Hindi Diwasभिलाई। हिंदी दिवस के अवसर पर डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 भिलाई में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने इस अवसर पर हिन्दी विषय पर विभिन्न माध्यमों से अपने विचार रखे। प्रात:कालीन प्रार्थना सभा का संचालन हिंदी में किया गया। विद्यालय की छात्राओं आस्था सिंह, जसलीन कौर तथा जाह्नवी चंद ने ‘हिंदी भाषा’ के ऊपर कविताएं सुनाकर हिंदी की विशेषताओं और हमारे लिए उसके महत्व को बताया। कक्षा चौथी की छात्रा भव्या दीवान और जी. श्रीलेखा ने हिंदी में भाषण देकर हिंदी दिवस मनाने के कारण और देश के विकास में हिंदी के योगदान के बारे में विस्तार से समझाया। समूह गीत ‘हम हैं हिंदी – भाषी हिंदी भाषा हमको प्यारी है’ के माध्यम से बच्चों ने इस भाषा के प्रति अपने प्रेम और अपनेपन की बानगी प्रस्तुत की। विद्यालय की हिंदी शिक्षिका ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से हिंदी भाषा के सही प्रयोग पर बल देने की अपील की। विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका सुनीता दीवान ने इस अवसर पर बच्चों से कहा कि अंग्रेजी भाषा सीखने के साथ – साथ हिंदी भाषा का समुचित ज्ञान भी उनके लिए अनिवार्य है।

Leave a Reply