Daily Archives: September 11, 2018
आईपीसी अकादमी की मिट्ठू मैम को इंडो-नेपाल सम्मेलन में मिला शिक्षकश्री अवार्ड
भिलाई। आईपीसी अकादमी की संचालक करियर काउंसलर मिट्ठू मैम को इंडो-नेपाल सम्मेलन में शिक्षक-श्री सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान शिक्षक दिवस पर दिल्ली में प्रदान किया गया। मिट्ठू मैम बच्चों को उनकी क्षमता एवं रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम चुनने में मदद करती हैं। नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा तथा नेपाली दूतावास कतर के पूर्व राजदूत डॉ. श्यामानन्द सुमन इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
केपीएस की शिक्षिका प्रियंका को सीबीएसई ने दिया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान
भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल नई दिल्ली ने इस शिक्षक दिवस पर कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी को सीबीएसई सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा है। इसी स्कूल की काउंसलर स्मिता मिश्रा को भी सर्वश्रेष्ठ काउंसलर का पुरस्कार दिया गया। प्रियंका को उनकी इस उपलब्धि पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के मंच पर सम्मानित किया।