Daily Archives: September 30, 2018
‘स्पर्श’ में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के स्वास्थ्य की हुई जांच
भिलाई। गोवर्धनपुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द जी सरस्वती आज यहां स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उनके स्वास्थ्य की रूटीन जांच की गई। शंकराचार्य ने अस्पताल में काफी वक्त गुजारा तथा चिकित्सकों से अस्पताल की भी जानकारी लेते रहे। उल्लेखनीय है कि स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल का उद्घाटन शंकराचार्यजी ने ही किया था।
पुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों ने एम लिब की सीटें बढ़ाने की मांग की
दुर्ग। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के पुुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ महाविद्यालयीन पुस्तकालय संघ के द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होकर एम.लिब.आई.एससी कक्षा में सीट बढ़ाने एवं रिक्त पदों पर भर्ती कराने की मांग की। मंत्री ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। उल्लेख्यनीय है कि पूर्व में भी उच्च शिक्षा मंत्री ने पुस्तकालय विज्ञान के छात्रों की मांग के अनुरूप एमलिब में सीट बढ़ाने की मंजूरी दी थी। इस हेतु सभी विद्यार्थियों ने मंत्री का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
नए सेल अध्यक्ष ने पढ़ाया कम लागत में अधिक उत्पादकता का पाठ
भिलाई। स्टील अथॉरिटी आॅफ इण्डिया, लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी 29 सितम्बर को भिलाई प्रवास पर पहुँचे। विदित हो कि सेल चेयरमैन का पदभार ग्रहण करने के बाद वे प्रथम बार भिलाई प्रवास पर पधारे हैं। उनके साथ सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग) जी विश्वकर्मा एवं निदेशक (टेक्नीकल) हरिनंद राय भी भिलाई पहुंचे। इसके पूर्व रायपुर विमानतल पहुँचने पर बीएसपी के मुख्य कायर्पालक अधिकारी एम रवि ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
पाटनकर कन्या महाविद्यालय में महिला उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका आयोजन महाविद्यालय के कौशल विकास केन्द्र द्वारा भारत शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल एवं टेक्नीकल कंसलटेन्सी सेंटर (सिटकॉन) रायपुर के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला में डॉ. अनिल कालेले द्वारा सम्प्रेषणकला एवं प्रबंधन पर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया एवं सम्प्रेषण कला के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। डॉ. कालेले ने बताया कि व्यवसाय में सम्प्रेषण कला सबसे ज्यादा प्रभावी होती है जिसके जरिये हम अपने व्यवसाय को उन्नति के शिखर पर ले जा सकते है।
पाटणकर कन्या महाविद्यालय में मनी सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में सर्जिकल स्ट्राइक के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया तथा सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि परिचर्चा में प्राध्यापक डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी ने चर्चा की शुरूआत करते हुए विद्याथिर्यों को बताया कि अमेरिका और इजरायल जैसे विकसित राष्ट्र ही सर्जिकल स्ट्रइक के लिए चर्चित रहे है।
डॉ हंसा शुक्ला को ‘युवा रचनाकार सम्मान’
भिलाई। नागरी लिपी परिषद नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना शाखा उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी और देवनागरी लिपी विषय पर किया गया। संगोष्ठी में भारत के दस राज्यों के साहित्यकारों का सम्मान भी किया गया। संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ राज्य से डॉ. हंसा शुक्ला को ‘युवा रचनाकार सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी हिन्दी सेवा और हिन्दी रचनाओं के लिये दिया गया।
एसएसटीसी मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 10 छात्रों को 4.5 लाख का पैकेज
भिलाई। सीएसवीटीयू के टेक्विप परियोजना के अन्तर्गत मैकेनिकल के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए स्टार्टअप प्रोजेक्ट को अनुदान दिया जा रहा है। इस पर श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने छात्रों को बधाई प्रेषित की। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासो के फलस्वरूप आॅटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी में एस.एस.ई.सी. मैकेनिकल के 10 विद्याथिर्यों का चयन हुआ। यह कंपनी इन विद्याथिर्यों को 4.5 लाख वार्षिक पैकेज दे रही है।
शंकराचार्य महाविद्यालय के विकास को मार्शल आर्ट में गोल्ड
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र विकास कुमार ने त्यागराज स्टेडियम न्यू दिल्ली में आॅल इंडिया मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त कियो महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह,अतिरिक्त निदेशक डॉ.जे.दुर्गा प्रसाद राव एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्राओं ने रंगोली एवं चित्रकारी से मतदाताओं को किया जागरूक
भिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के प्रांगण में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विषयानुकूल सुंदर एवं आकर्षण रंग संयोजन के साथ अपनी कला प्रस्तुति दी। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने, अनिवार्य रूप से वोटिंग करने, मतदान द्वारा भारत को सषक्त बनाने। प्रत्येक का वोट आदि विषयों पर केन्द्रीय रंगोली एवं पोस्टर बनाई गयी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योतिरानी सिंह द्वारा रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का निरीक्षण कर छात्र-छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
रूंगटा पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने भरा विभिन्न स्वांग
भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में बुधवार 27 सितंबर को प्री प्रायमरी के नन्हे-नन्हे विद्याथिर्यों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने सैनिक, डॉक्टर, पंजाबी, बुद्धा, सिड्रेनला और रानी पद्मावती की भूमिका में अपनी-अपनी छटा बिखेरी,
क्रिश्चियन कॉलेज में इंजीनियरिंग छात्रों को विभिन्न कम्पनी में जॉब आॅफर
भिलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में कैम्पस प्लेसमेंट का ग्राफ गिरा है वहीं क्रिश्चियन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉजी, कैलाश नगर में अध्ययनरत विद्याार्थियों के लिए सी-कोर इंडिया टेक्नोसालूशन प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ के द्वारा साफ्टवेर डेव्लपर, कम्प्यूटर अभियंता, क्वालिटी एनालिस्ट, वेब डिजाइनर एवं वेब डेवलपर के लिए 28 सितम्बर 2018 को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस कैम्पस ड्राइव में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रियाओं में भाग लिया।
श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइकल दिवस का आयोजन एन.सी.सी. इकाई के द्वारा किया गया। 29 सिंतबर 2016 में की गयी सर्जिकल स्ट्राइकल में भारतीय सेना के साहसिक अभियान को उजागर और उरी हमले के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद किया गया। इस उपलक्ष्य में एन.सी.सी. कैडेटो के द्वारा निबंध प्रतियोगिता, चलचित्र का प्रदर्शन, व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में वाणिज्य व प्रबंधन परिषद का गठन
भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन परिषद का गठन किया गया। इंटरनेशनल मोटिवेशन स्पीकर आशीष जेनयानी का व्याख्यान का आयोजन किया गया। अविश एडूकॉम के डायरेक्टर नीलेष पारख कार्यक्रम के अतिथि थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने की। वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी ने कहा कि वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग का परिषद छात्रों को स्वव्यवसाय एवं सफल उद्यमी बनने की जानकारी प्रदान करता है। सैद्धान्तिक ज्ञान विद्यार्थी कक्षा में प्राप्त कर लेते है, परिषद के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देना व विपणन कौशल व ट्रेडस की जानकारी प्रदान करना है।
श्रीशंकराचार्य विद्यालय का एक बार फिर डीपीएस ट्रॉफी पर कब्जा
भिलाई। डीपीएस रिसाली द्वारा 29 सितम्बर को आयोजित अन्तर्शालेय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष और विपक्ष के वक्ताओं को प्राप्तांकों के आधार पर सर्वाधिक अंक अर्जित कर श्रीशंकराचार्य विद्यालय हुडको ने डीपीएस ट्रॉफी पर दोबारा कब्जा कर लिया है। उल्लेखनीय है कि अंजली मिश्रा ने विपक्ष में सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आयुषी गायकवाड़ ने पक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर श्रीगंगाजली शिक्षा समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं सीओओ श्री शंकराचार्य विद्यालय दीपक शर्मा, प्राचार्य अमिताभ दास एवं संकाय के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक दिवस पर एमजे कालेज में गायन प्रतियोगिता
भिलाई। पाक अधिकृत कश्मीर में आज ही के दिन किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्ति के गीतों की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एमजे कालेज की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच मुख्य अतिथि थे। फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी. कुमार ने अध्यक्षता की। एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग की प्राचार्य श्रीमती सी कन्नम्मल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थीं।