• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में मेगाईवेंट ‘अंकुर’ का आयोजन

Oct 8, 2018

SSSSMV Ankur Programmeभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आईक्यूएसी सेल द्वारा विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये मेगाईवेंट ‘अंकुर’ का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग-भिलाई के सरस्वती शिशु मंदिर, शा. उच्च. मा. विद्यालय सेक्टर-09 अस्पताल एरिया, जे.आर.डी. शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय दुर्ग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दीपक नगर, दुर्ग, आमदी विद्यानिकेतन हुडको, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैंप एक आदि के विद्यार्थी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रजनी मुद्लियार ने बताया विद्यार्थियों में ज्ञान, कल्पनाशक्ति, शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता, समूह में काम करना एवं क्रियात्मक क्षमता में अभिवृद्धि हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।SSSMV Houdcoविद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिये इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और मंच में आने झिझक भी दूर होती है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विभिन्न विद्यालय से आये विद्यार्थियों की सराहना की एवं कहा की सभी विद्यार्थी प्रतिभावान एवं अनुशासित हैं। महाविद्यालय में हुये राष्ट्रीय गान में विद्यार्थी स्वयं आकर सम्मिलित हुये यह उदाहरण के योग्य है। ये विद्यार्थी भारत के श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे। आप लोगों ने दस मिनट में बहुत ही सुंदर और कलात्मक ड्राईंग बनाई जो आपकी रूचि व क्रियात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करता है, मंच में आना व प्रतिभागी होना बड़ी बात है, जीतना व हारना अलग बात है। आपको आगे और भी मंच मिलेगा भाग लेते रहें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों के लिये कल्पनाशीलता अभिवृद्धी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को ‘मेरे सपनों का स्वच्छ भारत’ विषय दिया गया जिसमें विद्याथिर्यों ने अपनी कल्पना के इंद्रधनुषी रंग बिखेरे। किसी ने गांधी को तो, किसी ने स्वच्छ भारत का नक्षा तो किसी ने समूह सफाई अभियान के चित्र उकेरे।
दूसरा कार्यक्रम टैलेंटहंट था। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया, किसी ने सुमधमुर गीत गाये, तो किसी ने नमनाभिराम नृत्य की प्रस्तुति दी, तो किसी ने पियानो बजाकर दषर्कों को मंत्रमुग्ध कर दिया, किसी ने कविता के द्वारा सामाजिक बुराई पर कटाक्ष किया।
तीसरा कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता था जिसमें विद्यार्थियों को समसमायिक घटना चक्र व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये जैसे:- चित्र दिखाकर वैज्ञानिक एवं प्रसिद्ध व्यक्तियों का नाम पूछा गया। 2020 में होेने वाला आॅलंपिक किस देश व शहर में होने वाला है जापान टोक्यो, हाल ही में संयुक्त राष्ट्रसंघ का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान चैंपियन आॅफ दी अर्थ किसे दिया गया। विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है:-
इमेजी फेस्टा – प्रथम – सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दीपक नगर, दुर्ग तथा तृतीय- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-9।
टैलेंट हंट में प्रथम – सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-9 तथा तृतीय- आमदी विद्यानिकेतन हुडको।
मंच संचालन स.प्रा. नीलम गांधी, विभागाध्यक्ष वाणिज्य, स.प्रा. साक्षी मिश्रा, बायोटेक ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति उपाध्याय विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साईंस ने किया एवं विद्याथिर्यों का स्वागत श्रीमती ष्वेता दवे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. षिवानी षर्मा, स.प्रा. टी. बबीता, स.प्रा. पूजा सोढ़ा, वहीं विद्यार्थियों में अमन चंद्राकर, नेहा चंद्राकर, स्नेहल पाटिल, मृत्युंजय बैरागी ने विषेश योगदान दिया।

Leave a Reply