• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजीएम फेस्ट सम्पन्न, कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता : ओलम्पियन राजेन्द्र प्रसाद

Oct 31, 2018

MGM Fest 2018भिलाई। सेन्ट थॉमस मिशन एवं कोलकाता डायोसिस द्वारा संचालित एमजीएम समूह के विद्यालयों का दो दिवसीय इंटर स्कूल ‘एमजीएम फेस्ट 2018’ का समापन क्रिष्चियन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीसीईटी) परिसर में हो गया। अर्जुन पुरस्कार विजेता, ओलम्पियन, खेल एवं सांस्कृतिक विभाग, भिलाई स्टील प्लांट के वरिष्ठ मैनेजर बॉक्सर राजेन्द्र प्रसाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता सेन्ट थॉमस मिशन, भिलाई के वाइस प्रेसिडेन्ट फादर गी वर्गीस रम्बान ने किया। सीसीईटी के उपाध्यक्ष फादर जोस के वर्गीस तथा कोषाध्यक्ष फादर अजु के वर्गीस एवं प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन, के साथ-साथ सेन्ट थॉमस मिशन के मुख्य शिक्षाधिकारी फादर डॉ जोशी वर्गीस और एमजीएम पब्लिक स्कूल, शांति नगर भिलाई के प्राचार्य फादर कूरियन जॉन, अन्य एमजीएम विद्यालय के प्रचार्यगण एवं शिक्षकगण, विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण एवं प्रतिभागीगण उपस्थित थे। फादर जोस के वर्गीस ने एमजीएम समूह के समस्त विद्यालयों के छात्रों को अपनी क्षमता एवं कला का कुशल प्रदर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि ओवर आॅल डेव्लपमेंट के लिए सांस्कृतिक एवं खेल-कूद गतिविधियों का अपना अलग महत्व है। उन्होने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता, ओलम्पियन बाक्सर राजेन्द्र प्रसाद ने विभिन्न खेलों की श्रेणियों का विस्तृत वर्णन करते हुए राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होने बताया कि स्पोर्ट्स मैन शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह से मजबूत होता है और कठिन परिश्रम से अपना भविष्य स्वयं गढ़ सकता है। स्कूल जीवन को जीवन का स्वर्णिम पल बताते हुए उन्होंने अपने बचपन की कुछ यादों को साझा किया। उन्होने कहा कि शिक्षक एवं स्पोटर्स आफिसर आपकी प्रतिभा को बखूबी पहचानते हैं, जिससे छात्र उनका कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर जीवन के किसी क्षेत्र में भी अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं।
इस दो दिवसीय फेस्ट में चित्रकला, कोलाज, नुक्कड नाटक, एकल एवं समूह गायन, एकल एवं समूह नृत्य, एकल नृत्य कत्थक, स-स्वरपाठ इत्यादि, विभिन्न कला प्रतियोगिताओं तथा बॉस्केट बॉल, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस, 100 मीटर दौड, ऊॅची कूद, लम्बी कूद, रस्सा-कस्सी, तवा फेक, भला फेक, इत्यादि, विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में एम. जी. एम.- रायपुर, सेन्ट मेरी- जबलपुर, एम. जी. एम.-धनपुरी, एमजीएम सेक्टर-6 भिलाई, एमजीएम- बोकारो, एमजीएम- कोरबा, एमजीएम- इटारसी, एमजीएम- जगदलपुर, मार वेसलियस विद्या भवन, शांतिनगर भिलाई, एमजीएम, पटना, एमजीएम, बगडोना-सारणी, एमजीएम, भोपाल, एमजीएम, दावाकला, एमजीएम, बिलासपुर एवं एमजीएम पब्लिक स्कूल-भिलाई इत्यादि एमजीएम समूह के कुल 16 विद्यालयों से लगभग 1600 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर एमजीएम समूह के छात्रों ने तकनीकी विज्ञान प्रदषिर्नी का अवलोकन किया। इसके अलावा छात्रों ने रोबोरेस एवं कम्प्यूटर गेम एनएफएस में भी बढ-चढ कर हिस्सा लिया। एमजीएम सेक्टर-6 भिलाई के छात्र निधि गायकवाड गोला फेक में प्रथम, आयुष नन्दी ने बालक वर्ग के 100 मीटर दौड में प्रथम, साक्षी चैरसिया मोहनिअट्टम एकल नृत्य में प्रथम एवं स्नेहा जेतवा एमजीएम- बोकारो से चित्रकला तथा कोलाज दोनो ही प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमजीएम- कोरबा से सोनम धु्रव ने बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान अर्जित किया। एमजीएम, कोरबा की सोनम ध्रुव ने बालिका वर्ग के लम्बी कूद में अपना दबदबा कायम रखते हुए पहला स्थान अर्जित किया वहीं बालक वर्ग में एमजीएम, कोरबा के ही राहुल यादव ने प्रथम स्थान अर्जित किया। बालक वर्ग के ऊॅची कूद में भी एमजीएम, कोरबा के अभिनय पलक ने बाजी मारी।एमजीएम, बालको ने फील्ड में अच्छा प्रर्दषन करते हुए एक बार फिर बालक वर्ग के सस्साकस्सी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में मार वेसिलियस विद्याभवन, भिलाई ने प्रथम स्थान अर्जित किया। बालिका वर्ग खो-खो में एमजीएम, जगदलपुर ने बाजी मारी। 200 मीटर दौड में एमजीएम, कोरबा के राहुल यादव बालक वर्ग में एवं सोनम धु्रव बालिका वर्ग में प्रथम रहे। नुक्कड नाटक में प्रथम पुरस्कार मार वेसलियस विद्या भवन, शांतिनगर भिलाई को प्राप्त हुआ। एकल गान में एमजीएम, राउरकेला की सौजन्य पाती एवं समूह गान में एमजीएम- रायपुर अव्वल रहे। चेस प्रतियोगिता बालिका वर्ग में एमजीएम, भोपाल की तनिष्का यादव एवं बालक वर्ग में एमजीएम सेक्टर-6 भिलाई के ऋषभ कुमार सिंह ने बाजी मारी। टेबल टेनिस में बालिका वर्ग में एमजीएम, सेक्टर-6 भिलाई की हिमान्षी पटेल एवं बालक वर्ग में एमजीएम, कोरबा के योगेष चैहान ने प्रथम स्थान अर्जित किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में एमजीएम, राउरकेला ने अन्य प्रतिभागियों को कडी टक्कर देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस दो दिवसीय फेस्ट में विभिन्न कला प्रतियोगिताओं एवं विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं के लिए विजेताओं एवं उप-विजेताओं को मेडल प्रदान किया गया।
इस एमजीएम फेस्ट 2018 में ओवर आॅल स्पोर्टस चैम्पियन छात्र वर्ग में एमजीएम- कोरबा के दुर्गेष मानी एवं छात्रा वर्ग में एमजीएम- कोरबा की सोनम ध्रुव को पुरस्कृत किया गया, वहीं एमजीएम- बोकारो की स्नेहा जेतवा को ओवर आॅल कल्चरल चैम्पियनषिप के खिताब से नवाजा गया। ओवर आॅल स्पोर्टस चैम्पियन स्कूल एवं ओवर आॅल कल्चरल चैम्पियन का खिताब एमजीएम सेक्टर-6 भिलाई को मिला एवं ओवर आॅल स्पोर्टस चैम्पियन स्कूल उप-विजेता का खिताब एमजीएम- बोकारो ने हॉसिल किया। ओवर आॅल कल्चरल चैम्पियन स्कूल उपविजेता का खिताब एमजीएम राउरकेला ने हासिल किया। इस एमजीएम फेस्ट 2018 में एमजीएम सेक्टर-6 भिलाई के छात्रों ने ब्यक्तिगत एवं सामूहिक स्तर पर पदक तालिका में अव्वल स्थान अर्जित करते हुए, एमजीएम फेस्ट 2018 के ओवर आॅल चैम्पियन का पुरस्कार एमजीएम सेक्टर-6 भिलाई के नाम किया। एमजीएम फेस्ट 2018 के सह-समन्वयक मेकेनिकल विभाग की सहायक प्रध्यापक पल्लवी चंद्राकर एवं स्पोर्टस् आॅफिसर पियूष शर्मा थे। सेन्ट थामस मिषन के षिक्षाधिकारी फादर डॉं जोषी वर्गीष ने एमजीएम फेस्ट 2018 की सफलता के लिए सभी का आभर ब्यक्त किया।

Leave a Reply