• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘एमजीएम फेस्ट 2018’ : एकता, उमंग एवं उत्साह का संगम 29-30 को

Oct 27, 2018

MGM Fest 2018भिलाई। सेन्ट थॉमस मिशन एवं कलकत्ता डायोसिस द्वारा संचालित एमजीएम समूह के विद्यालयों का दो दिवसीय इंटर स्कूल ‘एमजीएम फेस्ट 2018’ 29 एवं 30 अक्टूबर 2018 को क्रिश्चियन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कैलाश नगर, भिलाई के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। 29 अक्टूबर 2018 को एमजीएम फेस्ट 2018 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि, अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेट लिप्टर एवं 35वें राष्ट्रीय खेल में वेट लिप्टिंग में स्वर्ण पदक विजेता रायपुर छत्तीसगढ़ के रूस्तम सारंग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेट्रोपोलिटन बिशप डॉ जोसेफ मार डायोनिसियस करेंगे। एमजीएम फेस्ट 2018 के दूसरे दिन 30 अक्टूबर 2018 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता, खेल एवं सांस्कृतिक विभाग, भिलाई स्टील प्लांट के वरिष्ठ मैनेजर बॉक्सर राजेन्द्र प्रसाद होगे। इस दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय फादर गी. वर्गीस रम्बान करेगे। इस अवसर पर सेन्ट थॉमस मिशन, भिलाई के वाइस प्रेसिडेन्ट फादर गी वर्गीष रम्बान, कलकत्ता डायोसिस के सचिव आदरणीय फादर थॉमस रम्बान, क्रिष्चियन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के उपाध्यक्ष फादर जोस के वर्गीस तथा कोषाध्यक्ष फादर अजु के वर्गीस एवं प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन, के साथ-साथ सेन्ट थॉमस मिशन के मुख्य शिक्षाधिकारी फादर डॉ जोस वर्गीस और एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर कूरियन जॉन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में मार्गदर्शन प्रदान करेगे। इस दो दिवसीय फेस्ट में रंगोली, पेंटिंग, सस्वरपाठ, कोलाज, एकल एवं समूह गायन, एकल एवं समूह नृत्य इत्यादि, विभिन्न कला प्रतियोगिताओं तथा बॉस्केट बॉल, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस, आर्म रेसलिग, रस्साकस्सी, गोला फेक, तवा फेक, भाला फेक दौड इत्यादि, विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 1600 से अधिक छात्र भाग लेगे। कार्यक्रम के समन्वयक क्रिश्चियन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोष के वर्गीस एवं कोलकत्ता डायोसिस के एजुकेषन आॅफिसर फादर डॉ जोशी वर्गीस ने बताया कि यह ‘एमजीएम फेस्ट 2018’ एम. जी. एम. समूह के विद्यालयों का चतुर्थ वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन है जिसमें इस वर्ष कला एवं खेल दोनो को प्राथमिकता देते हुए कई रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी सम्मिलित की गयी है। कार्यक्रम के सह-समन्वयक इलेक्ट्रीकल विभाग के सहायक प्राध्यापक पायल रॉय एवं स्पोर्टस् आॅफिसर पियूष शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अभी तक एम. जी. एम. समूह के, एम. जी. एम.- रायपुर, सेन्ट मेरी- जबलपुर, एम. जी. एम.-धनपुरी, एम. जी. एम. सेक्टर-6 भिलाई, एम. जी. एम.- बोकारो, एम. जी. एम.- कोरबा, एम. जी. एम.- इटारसी, एम. जी. एम.- जगदलपुर, मार वेसलियस विद्या भवन, शांतिनगर भिलाई, एम. जी. एम., पटना, एम. जी. एम., बगडोना-सारणी, एम. जी. एम., भोपाल, एम. जी. एम., दावाकला, एम. जी. एम., बिलासपुर एवं एम. जी. एम. पब्लिक स्कूल-भिलाई इत्यादि एम. जी. एम. समूह के कुल 16 विद्यालयों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply