• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में ‘स्वीप’ के तहत खेले गए नाटक, बने पोस्टर और रंगोली

Oct 12, 2018

SVEEP in MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ के अंतर्गत 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज दो नाटक खेले गए, स्लोगन्स के पोस्टर बनाए गए, रंगोली बनाई गई एवं वोट के प्रतीक के रूप में मानव शृंखला द्वारा ‘वी’ आकार का निर्माण किया गया। शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु महाविद्यालय की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के मार्गदर्शन तथा प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, स्वीप प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे के निर्देशन में सर्वप्रथम दो नाटक खेले गए। MJ-College-Skit-under-SVEEP SVEEP implementation in MJ Collegeवाणिज्य संकाय द्वारा खेले गए इन नाटकों में वोट की महत्ता को समझाने के साथ ही वोटिंग मशीन से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही यह संदेश देने का भी प्रयास किया गया कि बिना किसी प्रलोभन या दबाव में आए हमें अपने विवेक का प्रयोग करते हुए मतदान करना है।
शिक्षा संकाय एवं नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर मतदान कार्यक्रम से जुड़ी रंगोलियां बनार्इं। बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने स्लोगन्स के प्लैकार्ड भी तैयार किये। पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वहीं बच्चों ने मानव शृंखला की मदद से स्वीप का प्रतीक भी बनाया एवं वोटिंग के ‘वी’ आकार का भी निर्माण किया। सभी कार्यक्रमों में श्रीमती विरुलकर, प्रशासक वीके चौबे, डॉ गुरुपंच, डॉ कनौजे के अलावा नर्सिंग कालेज की प्राचार्य डॉ सी कन्नमल, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, डॉ श्वेता भाटिया, सीमा कश्यप, सूरज श्रीवास्तव, अंशुल राम, चंद्रकांता पारकर, अंजलि वाहने, चरनीत कौर, सेवक राम देवांगन, संदीप धर्मेन्द्र, सौरभ मंडल, आशीष कुमार सोनी, दीपक रंजन दास, अंजुम शाहीन, रजनी कुमारी, डॉ जेपी कन्नौजे, उर्मिला यादव, शकुन्तला जलकारे, अर्चना त्रिपाठी, परविन्दर कौर, सरिता चौबे, नेहा महाजन, मंजू साहू, ममता एस राहुल, सीमा कश्यप, सिजी थॉमस, प्रवीण आर., पूर्णिमा दास, जे डैनियल, खेमनलाल, प्रियंका एस, मधु कुमारी सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply