• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीसीईटी परिसर में खेल एवं सांस्कृतिक मेला ‘एमजीएम फेस्ट-2018’ का आगाज

Oct 30, 2018

MGM Fest 2018 at CCET Bhilaiभिलाई। सेन्ट थॉमस मिशन एवं कलकत्ता डायोसिस द्वारा संचालित एमजीएम समूह के विद्यालयों का दो दिवसीय इंटर स्कूल ‘एमजीएम फेस्ट-2018’ का उद्घाटन क्रिष्चियन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीसीईटी) परिसर में हुआ। समारोह की अध्यक्षता मेट्रोपोलिटन बिशप डॉ जोसेफ मार डायोनिसियस ने किया। इस अवसर पर सेन्ट थॉमस मिशन, भिलाई के वाइस प्रेसिडेन्ट फादर गी वर्गीस रम्बान, क्रिष्चियन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कैलाश नगर के उपाध्यक्ष फादर जोस के वर्गीस तथा कोषाध्यक्ष फादर अजु के वर्गीस एवं प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन, के साथ-साथ सेन्ट थॉमस मिशन के मुख्य शिक्षाधिकारी फादर डॉ जोशी वर्गीस और एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर कूरियन जॉन, सेन्ट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन, एमजीएम, से.- 6 विद्यालय के प्रबंधक डॉ बैजू के थरकन, अन्य एमजीएम विद्यालय के प्रचार्यगण एवं शिक्षकगण, विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण एवं प्रतिभागीगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा बैड मार्च के माध्यम से अतिथियों का स्वागत कर उन्हें मंच तक लाया गया। MGM Fest-2018एमजीएम, सेक्टर- 6, भिलाई से क्रिष्चियन कॉलेज के परिसर के समीप तक आयोजित एक विशाल मशाल रैली, जिसे विभिन्न एमजीएम स्कूलो से आये प्रतिभागियों ने रैली में सम्मिलित होकर अपने-अपने स्कूलों के ध्वजों के साथ पथ प्रदर्शन करते हुए मशाल रैली को कॉलेज परिसर तक लाकर, मशाल प्रज्वलित कर एवं ध्वजारोहण कर अन्तर विद्यालयीन एमजीएम फेस्ट 2018 की भव्य शुरूवात की गयी।
सेन्ट थॉमस मिशन, भिलाई के वाइस प्रेसिडेन्ट फादर गी वर्गीस रम्बान ने सबसे पहले एमजीएम फेस्ट 2018 के उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने हेल्थ इज वेल्थ कहावत पर जोर देते हुए जीवन में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व को उजागर करते हुए इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी, ताकि छात्रों का सर्वागीण विकास हो सके।
एमजीएम समूह के विद्यालयों के चेयरमेन मेट्रोपोलिटन बिशप डॉ जोसेफ मार डायोनिसियस ने कहा कि एमजीएम विद्यालयों का समूह पिछले कई दशकों से अपने अथक प्रयासों एवं सेन्ट थॉमस मिशन के संस्थापक दूरदर्शी स्वर्गीय बिशप डॉ स्टेफनोस मार थियोडोसियस एवं परूमला के सेन्ट ग्रिगोरियस के आशीर्वाद से भारत के विभिन्न शहरों में शिक्षा की मशाल लिए दिन-प्रतिदिन उपलब्धियों की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा, आज के दौर में जहां एक ओर शिाक्षा का व्यवसायी करण हो रहा है वहीं एमजीएम समूह के विद्यालय, समाज के पिछडेÞ तबकों के लिए भी शिक्षा के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य के लिए कृत संकल्पित हैं एवं इस कार्य के लिए एमजीएम समूह के विद्यालयों को सदा जन सामान्य का सहयोग निरंतर मिलता रहा है। उन्होने उपस्थित जन समूह से आग्रह किया कि एक साथ मिल कर एकता का परिचय देते हुए एमजीएम फेस्ट 2018 को मनायें।

इस दो दिवसीय फेस्ट के पहले दिन में पेंटिंग, कोलाज, नुक्कड़ नाटक, एकल एवं समूह गायन, एकल एवं समूह नृत्य, एकल नृत्य कथ्थक, स-स्वरपाठ इत्यादि, विभिन्न कला प्रतियोगिताओं तथा बॉस्केट बॉल, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस, 100 मीटर दौड, ऊॅची कूद, लम्बी कूद, रस्सा-कस्सी, तवा फेक, भला फेक, इत्यादि, विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में एमजीएम- रायपुर, सेन्ट मेरी- जबलपुर, एमजीएम-धनपुरी, एमजीएम सेक्टर-6 भिलाई, एमजीएम- बोकारो, एमजीएम- कोरबा, एमजीएम- इटारसी, एमजीएम- जगदलपुर, मार वेसलियस विद्या भवन, शांतिनगर भिलाई, एमजीएम, पटना, एमजीएम, बगडोना-सारणी, एमजीएम, भोपाल, एमजीएम, दावाकला, एमजीएम, बिलासपुर एवं एमजीएम पब्लिक स्कूल-भिलाई इत्यादि एमजीएम समूह के कुल 16 विद्यालयों से लगभग 1600 छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एमजीएम समूह के छात्रों ने तकनीकी विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अलावा छात्रों ने रोबोरेस एवं कम्प्यूटर गेम एनएफएस में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। एमजीएम सेक्टर-6 भिलाई के छात्र निधि गायकवाड गोला फेक में प्रथम, आयुष नन्दी ने बालक वर्ग के 100 मीटर दौड में प्रथम, साक्षी चैरसिया मोहनिअट्टम एकल नृत्य में प्रथम एवं स्नेहा जेतवा एमजीएम- बोकारा से पेन्टीग तथा कोलाज दोनो ही प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमजीएम- बोकारा से सोनम धु्रव ने बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान अर्जित किया।
दिन के अंत में कल्चरल नाईट में मनमोहक प्रस्तुतियों से छात्र दिनभर की थकान भूल गये।

Leave a Reply