• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीसीईटी, भिलाई में स्वास्थ्य सेवा सम्बंधित सेमीनार का आयोजन

Oct 14, 2018

First Aid training to CCET studentsभिलाई। क्रिष्चियन कंॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलंॉजी, भिलाई में विद्याथिर्यों एवं कमर्चारियों के लिए प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन स्थिति में त्वरित निदान स्वास्थ्य सेवा सम्बंधित सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में 3 डॉक्टर उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से नारायणा हॉस्पिटल के एम डी (जनरल फिजीषियन), डीईएम, एफआईसीएम, इमर्जेन्सी एवं क्रीटिकल केयर फिजीषियन डॉ अमितेष अग्रवाल को आमंत्रित किया गया। सेमिनार में डॉ अमितेष अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है, स्वस्थ तन-मन के लिए हमें खान-पान के प्रति नियमित रूप से ध्यान देना चाहिए। उन्होने विद्याथिर्यों को विभिन्न बीमारियों एवं उनके प्राथमिक उपचार से भी अवगत कराया। डॉ अमितेष अग्रवाल ने हृद्याघात, मिर्गी, लकवा जैसे आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवष्यक त्वरित निदान के उपाय बताये, जिससे इन परिस्थितियो में कम-से-कम स्वास्थ हानि हो एवं अस्पताल पहुॅचने पर सम्पूर्ण उपचार तथा स्वास्थ सेवा प्रदान करने में कम-से-कम कठिनाई हो। इसी तारतम्य में महाविद्यालय की प्राचार्या डंॉ. दिपाली सोरेन ने स्वास्थ्य की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के लिए सजग रहना चाहिए। महाविद्यालय के कायर्कारी उपाध्यक्ष फादर जोस के वर्गीष ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाविद्यालय के डॉ सुधा सिंग, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी को धन्यवाद दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डंॉ. दिपाली सोरेन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी आमं़ित्रत लोगो को स्वास्थ्य सेवा सहयोग के लिए आभार प्रगट किया।

Leave a Reply