• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने स्वीप के तहत खेला नुक्कड़ नाटक

Oct 25, 2018

SVEEP at SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिये इंदिरा मार्केट दुर्ग व बस स्टैण्ड दुर्ग में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हम मतदाताओं को जागरूक करना चाहते है जिससे वे बिना प्रलोभन अपने प्रत्याशी को चुन सकें। प्रजातंत्र के निर्माण में अपना योगदान दे सके।  नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन स.प्रा. डॉ. रचना पाण्डेय शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशन में किया गया।SVEEP at SSSSMV SSSSMV SVEEP खुशबू, नेहा, अलिशा, सोनल, गुणवन्त लाल, आलोक, उदित नारायण, सुनील, प्रियंका, गौरी, लोकेश्वरी, खुशबू शर्मा, तोशन आदि विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि महिलायें, पुरुष, दिव्यांग, बुजुर्ग, महिला एवं युवाओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। ये नहीं सोचना है दिव्यांग है तो कैसे पहुंचेंगे, बुजुर्ग महिलाओं को समझाया आपका मत निर्णायक हो सकता है वहीं युवाओं को प्रेरित किया। वोट देने जरुर जायें ये न सोचे हमारे वोट देने से क्या होगा। सभी को लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभानी है।
इंदिरा मार्केट व बस स्टैण्ड दुर्ग में लगभग 200 लोगों ने नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण देखा व मतदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यापारी संघ अनिल बल्लेवार, कुलवंत सिंह, नीति बल्लेवार, अंजन भावनानी, खुर्सीद अहमद, स्वीप अधिकारी स.प्रा. पूजा सोढ़ा, स.प्रा. दीपक सिंह व डॉ. पूनम निकुंभ विभागाध्यक्ष शिक्षा ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply