• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में स्वीप के तहत विविध कार्यक्रम

Oct 12, 2018

SSSSMV SVEEPभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ के अंतर्गत 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप प्रभारी स.प्रा. पूजा सोढ़ा वाणिज्य ने बताया भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने व नये मतदाताओं को जागरूक करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 10 अक्टूबर को महाविद्यालय में वीवीपीएटी मशीन की विस्तृत जानकारी मास्टर ट्रेनर डॉ. रेशमा लाकेश ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार वीवीपैट मशीन भी लगी होगी जिसमें मतदान के बाद 7 सेकंड तक यह दिखाई देगा कि आपका मत किस को गया है। यदि गलत व्यक्ति को गया है तो आप तुरंत पीठासीन अधिकारी को सूचित कर सकते हैं। प्रलोभन या दबाव में आकर झूठ बोलने पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा आप में से बहुत से विद्यार्थी पहली बार मतदान कर रहे होंगे, अपने वोट का प्रयोग बहुत ही सतर्कता व सजगता से करें। अपनी पसंद की सरकार चुने व लोकतंत्र के सजग प्रहरी बनें। आने वाला चुनाव हमारे लोकतंत्र का त्यौहार है इसे अक्षुण्ण बनाये रखना युवाओं की जिम्मेदारी है।
विद्याथिर्यों व प्राध्यापकों को निर्भीक रहकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाव अथवा किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना मतदान दिवस के दिन मताधिकार का उपयोग करने के लिये शपथ दिलायी गयी साथ ही ‘मतदान आज की आवश्यकता’ विषय पर विद्यार्थियों ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, गुरूद्वारा, मनोकामना वैश्णव मंदिर, हुडको, दुर्गा पंडाल आदि स्थानों पर रंगोली बनाकर व निष्पक्ष रहकर मतदान करने का संदेश लोगों को दिया।
स्वतंत्र भारत की पहचान व लोकतंत्र का त्यौहार आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो प्रभारी स.प्रा. दीपक सिंह ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply