• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वीप के तहत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बच्चों ने मॉल में खेला नुक्कड़ नाटक

Oct 14, 2018

20 नवम्बर को मतदान करना है, सबको यही बताना है

SSMV Nukkad Natakभिलाई। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मताधिकार के प्रयोग एवं मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन जुनवानी सूर्या ट्रेजर मॉल, सब्जी मंडी के पास तथा जुनवानी के ग्रामीण क्षेत्र में किया गया। यह नाटक नारों के साथ शुरू हुआ। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मताधिकार के प्रयोग एवं मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए रैली निकाली गई जिसमें विद्याथिर्यों ने बैनर व तख्ती लेकर मतदान के अधिकार एवं जागरूकता संबंधी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। SVEEP SSMVस्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मताधिकार के प्रयोग एवं मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता विषय ‘मतदान आज की आवश्यकता’ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग कर मतदान की आवश्यकता विषय पर अत्यंत प्रभावी पोस्टर बनाए। समस्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. के.के. श्रीवास्तव, कैम्पस एम्बेसेडर कु. इंद्राणी साहु एवं चंद्रप्रकाश तथा महाविद्यालय के शिक्षकगण, प्रशासकीय स्टॉफ, एवं विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply