• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीएचयू कोर्ट की बैठक में शामिल होंगी भिलाई की डॉ रक्षा सिंह

Nov 4, 2018

Dr Raksha Singh to participate in BHU Court Meetingभिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य सह निदेशक डॉ रक्षा सिंह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कोर्ट की बैठक में शामिल होंगी। कोर्ट की 62वीं बैठक 26 नवम्बर को आहूत की गई है। डॉ रक्षा सिंह को गत वर्ष बीएचयू कोर्ट का सदस्य मनोनीत किया गया था। कोर्ट महत्वपूर्ण मसलों पर राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय प्रमुख को सलाह देती है। 26 नवम्बर को बीएचयू कैम्पस में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता बनारस (काशी) हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राकेश भटनागर करेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय के सफल संचालन हेतु कोर्ट कई नीतिगत सुझाव देता है। यह विश्वविद्यालय की सर्वोच्च निकाय (बॉडी) है। कोर्ट की वर्ष में कम से कम एक बार बैठक अवश्य होती है। बीएचयू एशिया का सबसे बड़ा शिक्षा संस्थान है। छत्तीसगढ़ की शिक्षाधानी के लिए डा. रक्षा सिंह की यह उपलब्धि एक बड़ा अवसर है। शिक्षा शास्त्री के रूप में स्वयं डॉ रक्षा सिंह के लिए यह एक बड़ा अवसर है।

Leave a Reply