• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मतदाता जागरूकता में श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के योगदान की सराहना

Nov 18, 2018

SVEEP Durg दुर्ग। जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग के द्वारा लम्बे समय से मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रयास किये जाते रहे हैं जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में आम जनता को मतदान हेतु प्रेरित करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों का भी सहयोग लिया गया है। भिलाई के महाविद्यालयों के लिए श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया था। उनके नेतृत्व में सभी कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किए गए। उनकी इस भूमिका को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सराहा गया।   इसके तहत समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न स्तरों पर भी किया गया। 16 नवम्बर को विभिन्न महाविद्यालयों के सहयोग से मतदान जागरूकता के उद्देश्य से विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। यह मानव श्रृंखला सेक्टर-9, हास्पिटल चैक से सेक्टर-1, चैक भिलाई तक बनायी गयी थी।

raksha-singh-2 मतदान संबंधी जागरूकता अभियान की इस कड़ी में दोपहर 2.00 बजे से बी.आई.टी. दुर्ग में भाषण प्रतियोगिता, रंगोली एवं स्वीप गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के विद्याथिर्यों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में विद्याथिर्यों अपनी उपस्थिति दर्ज की। भाषण प्रतियोगिता में डॉ. महेश चंद्र शर्मा, श्री दीपक रंजन दास एवं श्रीमती रश्मि पाठक निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई जिसमें प्रथम बी.आई.टी. दुर्ग के तरूण कुमार सोनी, द्वितीय भिलाई महिला महाविद्यालय की संयुक्ता तथा तृतीय श्री शंकराचार्य महाविद्यालय शगुफ्ता सिद्दीकी रही। स्वीप गीत प्रतियोगिता एकल एवं समूह दोनों में आयोजित की गई थी, डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, श्रीमती सुमीता सरकार एवं श्रीमती प्रतिमा जोशी ने सर्वसम्मति से एकल में प्रथम भारती निर्मलकर, बी.आई.टी. दुर्ग, द्वितीय पूजा रात्रे, बी.आई.टी. दुर्ग तथा तृतीय स्थान पर शगुफ्ता सिद्दीकी श्री शंकराचार्य महाविद्यालय रहीं। समूह गीत प्रतियोगिता में प्रथम खोमलता एवं ग्रुप शासकीय कालेज उतई, द्वितीय डिलेश्वरी एवं ग्रुप डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय कॉलेज भिलाई-3 तथा तृतीय स्थान पर मुक्ता एंड गु्रप एम.जे. कॉलेज भिलाई रहे।
SVEEP Shri Shankaracharya Mahavidyalayaरंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पारूल बी.आई.टी. दुर्ग, द्वितीय मेघा भिलाई महिला महाविद्याल तथा तृतीय संगीता डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय कॉलेज भिलाई-3 ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में श्रीमती नीना गुप्ता, श्रीमती रोहिणी पाटणकर एवं श्रीमती नीता गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका अदा की। स्वीप स्क्रैप बुक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों ने अपने-अपने महाविद्यालयों में स्वीप संबंधी गतिविधियों को प्रस्तुत किया था। जिसमें श्री अब्दुल आरिफ खान के द्वारा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय को प्रथम, श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन को द्वितीय स्थान तथा रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गंजपारा दुर्ग को तृतीय स्थान प्रदान किया गया यह सभी प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत उपाध्याय के सानिध्य एवं निर्देशन में सम्पन्न कराया गया।
SVEEP Shri Shankaracharya Mahavidyalayaइसके पश्चात संध्या बेला में स्वीप संध्या का आयोजन दादा-दादी पार्क दुर्ग में किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अब्दुल आरिफ खान के द्वारा स्वरचित स्वीप गीत का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस संध्या बेला में अनेक गीत श्री आरिफ खान एवं सोनाली सेन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस संध्या बेला में भी स्वीप पर आधारित विभिन्न नृत्य एवं भाषण का आयोजन किया गया। एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री उमेश अग्रवाल, सी.ई.ओ, श्री गौरव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री हेमंत उपाध्याय के द्वारा उपस्थित सभी जनसमुदाय को मतदान हेतु अभिप्रेरित किया गया। मतदान से होने वाले लाभ की भी सार्थकता बताई गयी एवं सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आये निरीक्षक श्री साहेब (आई.ए.एस.) ने स्वीप संध्या की सराहना की और इसकी सार्थकता से उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त उपाध्याय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषण की गई।
स्वीप संध्या की इस संध्या बेला पर जिला निर्वाचन अधिकारी, सी.ई.ओ., डी.ई.ओ., ए.बी.ई.ओ, निदेशक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव सहित अन्य महाविद्यालयों के स्वीप अधिकारी, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थे।

Leave a Reply