• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अंश एजुकेशन व बीडीएस कालेज के वार्षिकोत्सव में राष्ट्रीय एकता का संदेश

Dec 1, 2018

ANSH EDUCATION-BDS COLLEGEभिलाई। बीडीएस ग्रुप आॅफ एजुकेशन द्वारा संचालित वीटीपी अंश एजुकेशन एवं बीडीएस कालेज के बच्चों ने संयुक्त वार्षिकोत्सव में देश की विविधता के रंग भरे। नृत्य द्वारा जहां अनेकता के विविध रंगों को मुखरित किया गया वहीं नाटक के द्वारा धर्म एवं पंथ निरपेक्षता का संदेश दिया गया। बाबा दीप सिंह नगर स्थित बीडीएस कालेज परिसर में त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन व्यंजन, रंगोली, मेहंदी एवं चित्र स्पर्धाओं के अलावा कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसमें छत्तीसगढ़ी नृत्य, पंजाबी लोकनृत्य, बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल नृत्यों के द्वारा भारतीय लोकरंग की विविधता को प्रस्तुत किया गया। वहीं एक नाटक द्वारा भारत की धर्म एवं पंथ निरपेक्षता का संदेश दिया गया।Ansh-BDS-1 Ansh-BDS-2 Ansh-BDS-5 BDS Group of Education Bhilaiइस अवसर पर प्रथम दो दिवस में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। क्रिकेट में अंश एजुकेशन आइसेक्ट सुपेला को विजेता का पुरस्कार दिया गया। मो. कलीम कुरैशी को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। बेस्ट बोलर का खिताब जय प्रकाश एवं बेस्ट बैट्समैन का खिताब हरीश को दिया गया। बैडमिन्टन में प्रथम दुष्यंत देवांगन एवं उषा तथा द्वितीय कृति एवं विनीता निषाद, सुई धागा में प्रथम राजा प्रसाद, द्वितीय के योगेश एवं तृतीय जय प्रकाश, नींबू चम्मच दौड़ में प्रथम जयप्रकाश, द्वितीय राहुल नायक एवं तृतीय डिम्पल निषाद, स्लो साइक्लिंग में दुबेश कुमार प्रथम, निषांत गौर द्वितीय एवं लोकेश कुमार सेन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
Ansh-BDS-3 Ansh-BDS-6 Ansh-BDS-8 Danceवार्षिकोत्सव के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में सरिता तिवारी, गगनदीप कौर एवं दुर्गा निर्मलकर को क्रमश: मेहंदी का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह रंगोली में दुर्गा निर्मलकर, विनीता निषाद एवं काजल पाल, चित्रकारी में मो. ताबिश, सरिता तिवारी तथा काजल पाल, कुकिंग में सरिता तिवारी, भावना नायक एवं के सुनीता को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। शतरंज में विजय बाघ तथा राजा प्रसाद एवं कैरम में मो. आरिफ तथा परमजीत सिंह को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रथम दिवस के अतिथियों में एनयूएलएम अधिकारी वासुदेव बैनर्जी, भिलाई नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामायण, शिक्षाविद संजीव खुल्लर, सरदार स्वर्णसिंह जी, महेश जायसवाल एवं दीपक रंजन दास थे। द्वितीय दिवस आयोजित प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में श्रीमती जोशी एवं श्रीमती अलका दास उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनिता पाठक ने किया। पुरस्कार वितरण अतिथियों के सहयोग से बीडीएस ग्रुप के चेयरमैन अरविन्दर सिंह एवं श्रीमती जसप्रीत कौर ने किया।

Leave a Reply