• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एड्स दिवस पर साइंस कालेज से निकली जागरूकता रैली

Dec 6, 2018

AIDS Awareness Science Collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने बताया कि महाविद्यालय के यूथ रेड क्रास सोसायटी एवं एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों द्वारा इस रैली को महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस. एवं यूथ रेड क्रास के अधिकारियों के अलावा विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे, इनमें डॉ. मीना मान, डॉ. तरलोचन कौर, डॉ. जैनेन्द्र दीवान, डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ. आई.एस. चन्द्राकर, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. दिलीप साहू एवं सलीम अहमद, सत्येन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे। यूथ रेडक्रास एवं एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों के अलावा महाविद्यालय के नियमित छात्र एवं छात्राओं ने रैली में अपनी सहभागिता दी। जनजागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर जी.ई. रोड से होते हुए मालवीय नगर चैक होते हुए अंत में मानव श्रृखंला के रूप में बदल गई। स्वयं सेवकों ने एड्स बीमारी से बचाव हेतु नारे एवं पोस्टर द्वारा एड्स के दुष्परिणामोें को बताते हुए लोगों को सचेत किया। इस रैली को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सभी छात्र-छात्राओं का भरपूर योगदान रहा। प्रमुख रूप से दिनेश देवांगन, अनिल देवांगन, कातिर्केय, शेखर, रीतू जोशी, कुलदीप, जैनब खातून, ईशू का योगदान रहा।

Leave a Reply