• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज की रासेयो इकाई ने मनाया एड्स दिवस

Dec 3, 2018

MJ-College-Deepak-Ranjan1भिलाई। एमजे कालेज की रासेयो इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत रंगोली, पेंटिंग, लघु नाटक एवं व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। असीम सहगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों में हेमंत अरोरा, श्रीमती रजनी अरोरा एवं महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर शामिल थीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्री सहगल ने इस अवसर पर पीपीटी एवं वीडियो द्वारा स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ी की जानकारी प्रदान की। श्रीमती विरुलकर ने स्वस्थ भारत की अवधारणा पर अपने विचार रखे। आरंभ में प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के विषय में जानकारी प्रदान की। AIDS day celebrated in MJ Collegeविद्यार्थियों द्वारा एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक मार्मिक नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में वीके चौबे, डॉ टी कुमार, श्रीमती सी कन्नमल, डॉ श्वेता भाटिया, पंकज सिन्हा, अर्चना त्रिपाठी, उर्मिला, शकुन्तला, सरिता, परविन्दर कौर, मंजु, ममता, चरनीत कौर, सौरभ मंडल, आशीष सोनी, सीजी थॉमस, प्रवीण, संदीप, मधु, डेनियल, सीमा, पूर्णिमा, प्रकाश चंद्र एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

Leave a Reply