• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में क्रिस्मस के उपलक्ष्य में भारतोत्सव का आयोजन

Dec 23, 2018

MJ College celebrates Baharatotsavaभिलाई। एमजे कालेज में क्रिस्मस के उपलक्ष्य में भारतोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता को रेखांकित करते हुए विभिन्न राज्यों की लोककलाओं की प्रस्तुतियां दी गईं। एथनिक थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य पारम्परिक परिधानों में शामिल हुआ। महाविद्यालय की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, डॉ टी. कुमार, श्रीमती सी कनम्मल, वीके चौबे की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से हुई। MJ-College-Bharatotsava-01 MJ-College-Bharatotsava-02 MJ-College-Bharatotsava-04 MJ-Bharatotsava01 MJ-Bharatotsava02 MJ-Bharatotsava MJ-Garba Bharatotsava at MJबच्चों ने सरगुजा एवं जशपुर के लोकनृत्यों की खूबसूरत प्रस्तुतियां दी और खूब तालियां बटोरीं। दर्शक नृत्य एवं संगीत पर कलाकारों के साथ थिरकते नजर आए। इसी तरह गुजरात, राजस्थान, पंजाब, प.बंगाल के पारम्परिक नृत्यों की नयनाभिराम प्रस्तुतियां दी गईं। नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने इसमें बढ़चढ़कर भागीदारी दी। Dhaker Tale Komor Dule dhaker-tale-01 dhaker-taleउन्होंने दुनिया में पाप के आगमन एवं लोगों के पाप में जकड़ने से लेकर उनके उत्थान के लिए प्रभु ईशू के जन्म का वृत्तांत एक रोचक नाटक के द्वारा प्रदर्शित किया। अंत में सांता क्लॉज अपने उपहारों का थैला लेकर पहुंचे जिनके साथ बीएड संकाय के विद्यार्थियों ने जिंगल बेल्स की धुन पर नृत्य किया। सांता ने बच्चों को टाफियां और स्मॉल गिफ्ट्स भी बांटे।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के सहा. प्राध्यापक सौरभ मंडल ने की। इस अवसर पर सभी महाविद्यालय परिवार के अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं।

Leave a Reply