• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कागपंथ की बेस्ट एक्ट्रेस श्वेता की आ रही नई फिल्म, बनीं क्रिएटिव डायरेक्टर भी

Dec 5, 2018

Shweta Padda gets a new role as creative directorभिलाई। मिसेस एशिया इंटरनेशनल श्वेता पड्डा की नई फिल्म ‘मूसो’ 8 दिसम्बर को फ्लोर पर जा रही है। इस फिल्म में उन्हें क्रिएटिव डायरेक्टर बनने का भी मौका मिला है। इससे पहले फिल्म ‘कागपंथ’ के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है। श्वेता सीनियर सेकण्ड्री स्कूल सेक्टर-10 एवं श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की एलुम्नस भी हैं। ‘मूसो’ को लेकर श्वेता काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म में वे इकलौती महिला कलाकार हैं। मिसेज एशिया इंटरनेशनल जीतने के बाद श्वेता लगातार स्टेज व वेबसीरिज में सक्रिय रही हैं। ईला ईला नाम से उनकी पहली फीचर फिल्म आई। इसके बाद उनकी फिल्म ‘कागपंथ’ आई। इस फिल्म के लिए इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में स्वेता पड्डा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला। श्वेता को एम टीवी के सीरियल गर्ल्स आॅन टॉप से पहचान मिली लेकिन श्वेता स्टेज प्ले ‘मुगल ए आजम’ को अपने एक्टिंग करियर में मील का पत्थर मानती हैं। श्वेता का कहना है कि उनकी कला को इस स्टेज प्ले से निखार मिला। इसके बाद ही फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
अपनी नई फिल्म ‘मूसो’ को लेकर श्वेता ने बताया कि यह मशहूर उपान्यासकार जॉन स्टैनबैक्स के नॉवेल आॅफ माइक एंड मेन पर आधारित है। यह दो दोस्तों की कहानी है जिसमें एक दोस्त समझदार रहता है और दूसरा मंद बुद्धि का। दोनों दोस्त जिस खटालवाले के पास काम करते हैं उनकी बहू का रोल श्वेता निभा रही हैं। श्वेता के पति के रोल में राजपाल यादव काम कर रहे हैं। इस फिल्म में लीड रोल के साथ ही श्वेता क्रिएटिव प्रोडयूसर की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। आरवी सीरीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता विनोद कुमार व निर्देशक दीपांकर प्रकाश हैं। मुख्य कलाकारों में श्वेता के अलवा यशपाल शर्मा, बिजेन्द्र काला, राजेन्द्र गुप्ता, अनुपम श्याम, रवि गोसेन, रवि शाह, प्रगीत पंडित आदि हैं। फिल्म के डायलॉग्स चरण सिंह पथिक ने लिखे हैं। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के करौली जिले में रौंसी गांव में की जाएगी। इसके लिए गांव में सेट भी तैयार कर लिया गया है।

Leave a Reply