• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीडीएस कालेज ने दिव्यांगों को कराया भोजन, बांटे कम्बल और कैलेण्डर

Dec 3, 2018

BDS college distributes blankets to physically challenged people and also feed themभिलाई। बाबा दीप सिंह नगर में संचालित बीडीएस कालेज ने आज नेहरू भवन सुपेला में दिव्यांगों को भोजन करवाया। साथ ही उन्हें कम्बल, नववर्ष का कैलेण्डर और कीरिंग भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। शिविर में राजनांदगांव, कुम्हारी, धमधा एवं भिलाई के 100 से अधिक दिव्यांग शामिल हुए। बीडीएस कालेज के संचालक अरविन्दर सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक सामथ्र्य समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मनोज कुमार पाण्डेय मुख्य आतिथ्य थे। BDS College Charityसभी दिव्यांगों को अक्षय पात्र से मंगवाकर भोजन कराया गया। इसके साथ ही शीतकाल को देखते हुए उन्हें अच्छे कम्बल प्रदान किये गये। साथ ही नववर्ष के आगमन से पूर्व उन्हें कैलेण्डर एवं कीचेन देकर उनका अभिनन्दन किया गया। सुबह 11:30 बजे प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे तक चला।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती नीता पाठक, अशोक देवांगन, दीपक देवांगन, प्रीतपाल सिंह सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply