• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में एचआरडी द्वारा आईआईसी की स्थापना

Dec 6, 2018

SSTC bags IIC from HRDभिलाई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने श्रीशंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की स्थापना की है। इसका मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों को नए विचारों के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। आईआईसी से जुड़े छात्रों एवं संकायों को एमएचआरडी के विभिन्न इनोवेशन से संबंधित पहलुओं और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। छात्र विषय विशेषज्ञ, बिजनेस लीडर और शीर्ष-स्तर के शिक्षाविदों से मिलकर अपनी बातों को रख सकेंगे। इस उपलब्धि पर श्रीगंगाजलि एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा, एसएसटीसी के निदेशक डॉ. पीपी देशमुख आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर में प्रो. चिन्मय चंद्राकर ने कहा कि इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल युवा दिमाग को नए स्तर पर सोचने, विचारों को कार्यान्वित करने और वास्तविक दुनिया की समस्याओं को कम करने, नए मॉडल को विकसित करने सक्षम होंगे। इससे पहले भी कॉलेज के स्टूडेंट्स अपने टैलेंट से देश में लोहा मनवा चुके हैं।

Leave a Reply