• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

Dec 25, 2018

SSMV Maths Dayभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। गणित विभाग ने श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस 22 दिसम्बर को पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के द्वारा उनके गणित में योगदान को भी प्रस्तुत किया। इस उपलक्ष्य में गणित विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  क्विज प्रतियोगिता के तहत बी.एस.सी. गणित के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के एवं एम.एस.सी. गणित के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें छात्रों के समूह को चार भागों में विभाजित किया गया जो इस प्रकार थे- आर्यभट्ट, पाइथागोरस, रामानुजन, पास्कल। आर्यभट्ट समूह विजयी रहा। गणित समूह के एम.एस.सी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओ का सेमीनार प्रस्तुतिकरण भी हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव तथा गणित विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव एवं अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने गणित विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिक्षा प्रद कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए तथा उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply