• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुईं अनेक प्रतियोगिताएं

Dec 27, 2018

Maths Day Celebrationsदुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ काउंसिल आफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (सी-कॉस्ट रायपुर) द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय गणित दिवस समारोह का आयोजन किया गया । यह आयोजन गणित विषय महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामनुजन के जन्म दिवस 22 दिसम्बर के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. बी. के. शर्मा, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को रामानुजन के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने विद्यार्थियों को नेट, सेट, गेट इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। Maths Dayइसके पश्चात राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी विद्याथिर्यों की पोस्टर प्रतियोगिता एवं ‘रामानुजन: एक महान व्यक्तित्व’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रो. बी. एस. ठाकुर, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने फ्रैक्टल ज्यामिती पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।  पहला सत्र विद्यार्थियों के मध्य बहुविक्लपीय लिखित परीक्षा एवं निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के साथ संपन्न हुआ । द्वितीय सत्र में शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. व्ही. के. गुप्ता ने रामानुजन के प्रसिद्ध निष्कर्षो और उनके दैनिक जीवन में उपयोगिता के विषय में सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। अंतिम व्याख्यान महाविद्यालय के डॉ. राकेश तिवारी द्वारा रामानुजन पर वैश्विक विचारकों के व्यक्तव्यों पर विश्लेषण विषय पर दिया गया।
इस समारोह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सी-कॉस्ट के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमण्यम ने अपने भाषण में गणित विषय को सभी विषयों के व्याकरण के रूप में परिभाषित किया। गणित विषय की महत्ता एवं उपयोगिता विषय पर उन्होंने विद्याथिर्यों को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया । कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रो. व्ही. के. गुप्ता ने सम्पूर्ण विश्व में रामानुजन के निष्कर्षों पर हो रहे शोध कार्य की जानकारी दी । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एम. ए. सिद्धिकी ने विद्यार्थियों को गणित विषय के अध्ययन एवं शोध कार्यो पर मार्गदर्शन प्रदान किया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत भाषण समारोह के समन्वयक डॉ. प्राची सिंह एवं समारोह के रिपोर्ट का वाचन एवं धन्यवाद ज्ञापन समारोह के आयोजन सचिव डॉ. व्ही. के. साहू ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुमार चैबे, डॉ. अनुपमा अस्थाना विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र, शासकीय महाविद्यालय, उतई के डॉ.ए. के. मिश्रा, भिलाई महिला महाविद्यालय के डॉ. आशारानी दास एवं डॉ. रीना शुक्ला, शास. महाविद्यालय पाटन के प्रो. जयनेन्द्र श्रीवास ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम का समापन प्रतियोगिताओं में विजेता विद्याथिर्यों को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर किया गया । इस आयोजन में बेमेतरा से -17, धमतरी से -01, रायपुर से 03 एवं दुर्ग जिले से 194 विद्याथिर्यों ने भाग लिया । विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार रहे:-
पोस्टर प्रतियोगिता – प्रथम – रीत कौर, भिलाई महिला महाविद्यालय, द्वितीय – भावेश साहू, गिरिराज सलामे, शास. वि. या. ता. महा. दुर्ग, पूनम, भिलाई महिला महाविद्यालय। तृतीय – पंकज कुमार देवांगन, शास. महाविद्यालय, पाटन, आकांक्षा देवांगन, भिलाई महिला महाविद्यालय
भाषण प्रतियोगिता : प्रथम – सोबिया कायात, भिलाई महिला महाविद्यालय, द्वितीय – भूमिका, भिलाई महिला महाविद्यालय एवं तृतीय – जयश्री निषाद, भिलाई महिला महाविद्यालय।
निबंध प्रतियोगिता : प्रथम – योगेन्द्र साहू, शास. वि. या. ता. महाविद्यालय, दुर्ग, द्वितीय – कंचन, भिलाई महिला महाविद्यालय। तृतीय – लक्की, शास. वि. या. ता. महाविद्यालय, दुर्ग
बहुविकल्पीय प्रतियोगिता : प्रथम – मिनाकंक्षी, रिगारी, शास. महाविद्यालय, पाटन, द्वितीय – अन्नपूर्णा, भिलाई महिला महाविद्यालय एवं तृतीय – नितिश, शास. वि. या. ता. महाविद्यालय, दुर्ग।

Leave a Reply