• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में प्रबंधन विभाग द्वारा मनेजमेंट फियेस्टा का आयोजन

Dec 8, 2018

Management Games at SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रबंधन विभाग द्वारा ‘मनेजमेंट फियेस्टा’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अनेक महाविद्यालयीन एवं अन्तर महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि एवं निर्णायक गुलाम हैदर मस्कुरी डायरेक्टर एवं अभिनेता, विशेष अतिथि के रुप में भरत रावलानी इंडिया मीडिया के डायरेक्टर उपस्थित हुये। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने की। निर्णायक के रुप में डॉ. अजीता सजीत स.प्रा. वाणिज्य श्रीमती पूनम शुक्ला स.प्रा. शिक्षा विभाग उपस्थित हुई। कार्यक्रम प्रभारी आरती गुप्ता विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने कहा विद्यार्थी शिक्षा के साथ व्यवसायिक कुशलता प्राप्त करे, टीमवर्क सीखे, इस कारण मनेजमेंट फियेस्टा का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की प्रतिभा बहुमुखी होती है और उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए। जिससे उनकी कल्पनाओं को आकार मिले।
श्री गुलाम हैदर ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की एवं भविष्य में इसे कैसे अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है उसके लिये सुझाव दिये। श्री भरत रावलानी ने प्रबंधन विभाग की सराहना करते हुये कहा इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी प्रबंधन के गुण सीखते हैं। उनकी छूपी प्रतिभायें बाहर निकलती है। आज के विद्यार्थी कल सफल व्यवसायी बनेंगे।
प्राचार्य डॉ श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में टीम भावना विकसित होती है व प्रबंधन के गुण सीखते हैं। आज का समय प्रबंधन का है। विद्यार्थियों को श्रेष्ठ प्रबंधक बनना पडेÞगा। आगे रोजगार व स्वरोजगार के लिये कड़ी मेहनत करना पड़ेगा, अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, कम रिसोर्स में बेहतर काम करके दिखाना होगा। इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थी समय प्रबंधन के साथ-साथ आपसी तालमेल के साथ काम करना सीखते है।
प्रथम दिवस मोटिवेशनल थ्योरी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्याथिर्यों ने मैथली थ्योरी, कैरेट एण्ड स्टीक थ्योरी, एक्स एण्ड वॉय थ्योरी, हर्जबर्ग आदि थ्योरी को चित्रकला के माध्यम से समझाया कि कैसे प्रोत्साहन, पुरस्कार व दण्ड काम करने के लिये लोगों को प्रेरित करता है।
अन्तरविभागीय प्रतियोगिता एड मेड शो में विद्यार्थियों ने ग्रीन टी, होममेड स्किन क्रीम, नोयूज आॅफ प्लास्टिक बैगस आदि को विज्ञापनों के माध्यम से बताया व प्लास्टिक से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव का वर्णन कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किया।
सप्ताह भर चलने वाले इन प्रतियोगिताओं में रोल प्ले, थीम शो, केस स्टडी, ब्रेन ट्विस्टर, ट्रेजरहट आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे कार्यक्रम में मंच संचालन स.प्रा. पूजा सोढ़ा वाणिज्य एवं धन्यवाद ज्ञापन आरती गुप्ता विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. खुशबू पाठक ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक/प्राध्यापिकायें व छात्र/छात्रायें शामिल हुये।

Leave a Reply