• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में कम्प्यूटर परिषद का गठन

Dec 25, 2018

computer councilभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में सत्र 2018-19 के लिये कम्प्यूटर परिषद का गठन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. जी.के. गोस्वामी, विभागाध्यक्ष गणित विभाग, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई थे। परिषद् में अध्यक्ष पूर्णिमा शाह (एमएससी अंतिम), उपाध्यक्ष शुभा गुप्ता (एमएससी, पूर्व), सचिव नेहा रेड्डी (बीसीए अंतिम), उपसचिव प्राची गजपाल (बीएससी द्वितीय) तथा कोशाध्यक्ष रिचा (बीसीए द्वितीय) को बनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. गोस्वामी ने बूलियन एल्जेब्रा के उपयोग पर प्रकाश डाला तथा बूलियन अल्जेब्रा तथा कम्पयूटर के आपस के संबंधों पर भी प्रकाश डाला। कम्पयूटर विभागाध्यक्ष केके दूबे ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि कम्प्यूटर विभाग के अच्छे से संचालन हेतु परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने नवगठित पदाधिकारियों को पद की गरिमा बढ़ाई।
कम्पयूटर विभागाध्यक्ष केके दूबे ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि कम्प्यूटर विभाग के अच्छे से संचालन हेतु परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने नवगठित पदाधिकारियों को पद की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. ज्योति उपाध्याय, स.प्रा. दीपक सिंह, स.प्रा. मनोज पांडेय, स.प्रा. जीगर भवसार, स.प्रा. सुनील सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply