• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बौद्धिक सत्र का आयोजन

Jan 24, 2019

MJ College Balika Diwasभिलाई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एमजे कालेज की छात्राओं ने प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रही नारी की भूमिका को रेखांकित किया। महाविद्यालय की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने कहा कि अवसरों में खुलापन आते ही भारतीय नारी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वे न केवल पुरुषों की बराबरी करने में सक्षम हैं बल्कि कुछ क्षेत्रों में वे अपने पुरुष समकक्षों से बेहतर साबित होती हैं। श्रीमती विरुलकर ने कहा कि भारत में नारी का सदैव सर्वोच्च स्थान रहा है। गुलामी के आरंभिक दिनों में नारी को सुरक्षित रखने की दृष्टि से कुछ पाबंदियों लगाई गर्इं पर जब आजादी का आंदोलन छिड़ा तो महिलाएं इसमें बराबर की हिस्सेदार बनीं।  श्रीमती विरुलकर ने कहा कि आजाद भारत में नारी एक बार फिर आगे बढ़ी और आज सेना की तीनों अंगों में उनकी हिस्सेदारी है। उद्यमिता, साझेदारी, प्रबंधन, शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में नारी ने अपना लोहा मनवा दिया। श्रीमती विरुलकर ने छात्राओं का आह्वान किया कि बाजारवाद के प्रलोभन से बचकर वे उन महिलाओं को अपना आदर्श बनाएं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर समाज में अपना उच्च स्थान बनाया। महाविद्यालयीन जीवन का भरपूर उपयोग करते हुए वे इस मंच का उपयोग अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए करें। इससे न केवल उनका भविष्य बेहतर होगा वरन उनके माता पिता सहित पूरे समाज को उनपर गर्व होगा।
छात्राओं ने इससे पूर्व सफल नारियों के कर्मजीवन का चित्रण करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने नारी की गरिमा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, सीओओ वीके चौबे, पंकज सिन्हा, वाणिज्य संकाय की चरणीत संधु, पूजा केसरी, सौरभ मंडल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रा पूजा, चंद्रकला, रोशना, रोजलिन, सीमा, निशा, उपेश्वरी, प्रियंका, मनीषा एवं पूर्णिमा ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply