• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में गणित परिषद का गठन

Jan 5, 2019

SSSSMV Hudco Bhilaiभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान और गणित परिषद् का गठन डॉ. जी.के. गोस्वामी, विभागाध्यक्ष गणित, कल्यांण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने किया। श्रीमती मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित ने कहा परिषद् गठन का उद्देश्य विभागीय गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करना व परिषद् के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास व सक्रिय सहभागिता सुनिष्चित करना है जिससे स्वयं विभागीय गतिविधियों का संचालन करें।डॉ. जी.के. गोस्वामी ने कहा कि भाषा में व्याकरण का बहुत महत्व होता है। उनके अनुक्रम बदलने से वाक्य अशुद्ध हो जाते हैं पर बुलीय बीज गणित में समित लागू होता है अर्थात आगे पीछे करने से उनके अर्थों में परिवर्तन नहीं होता।
डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने गणित परिषद् के सदस्यों को शपथ दिलाते हुये कहा गणित बहुत ही रोचक विषय है। प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में गणित के सवाल पूछे जाते हैं। उन्होंने अपने अनुभवों को बाटते हुये कहा जब मैं ग्यारहवीं में थी तब मैने गणित विषय लिया था, परंतु समझ में ना आने के कारण मैने विषय बदल लिया। शिक्षक जब रोचक तरीके से गणित पढ़ाते हैं तो विषय के प्रति उत्सुकता बना रहता है। विषय समझ में न आने के कारण बहुत से विद्यार्थी विषय छोड़ देते हैं।
परिषद् के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:-
अध्यक्ष-अंजली कुमारी (एमएससी तृतीय), उपाध्यक्ष-तेजिता (एमएससी प्रथम), सचिव-सतीश कुमार (एमएससी तृतीय), सहसचिव-गर्विता अग्रवाल (बीएससी द्वितीय वर्ष), कोषाध्यक्ष सुनील कुमार (एमएससी तृतीय), सदस्य महेश कुमार, शीतल राजपूत, आसिमा कुबेर, साची शुक्ला, टिलेश्वर।
मंच संचालन सुनील कुमार, एमएसएसी तृतीय सेम. व धन्यवाद ज्ञापन, महेश कुमार एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. स्वेता निर्मलकर, स.प्रा. निषा पाठक, स.प्रा. पद्मजा ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में गणित विभाग के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित हुये।

Leave a Reply